स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. दुनिया में उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी की तूती बोलती है. दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग है. क्रिकेट के प्रति उनका जुनून, मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत, और बल्लेबाजी में रन बनाने की भूख ही उन्हें एक बड़ा खिलाड़ी बनाती है. और अब विराट कोहली ने एक बार फिर से बड़ा कदम उठाया है. जिसमें वो इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने की तैयारी में हैं.
काउंटी क्रिकेट खेलेंगे कोहली
अभी हाल ही में टीम इंडिया साउथ अफ्रीकी दौरे पर थी. जहां भारतीय टीम ने इतिहास रचा, तो उसमें विराट कोहली की बल्लेबाजी का बड़ा योगदान रहा. टीम इंडिया साउथ अफ्रीकी दौरे में भले ही टेस्ट सीरीज हार गई, लेकिन वनडे और टी-20 क्रिकेट में उसका जवाब नहीं था. अब विराट कोहली ने एक बड़ा फैसला लिया है. इंग्लैंड दौरे में जाने से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. जिससे कोहली वहां की पिच और मैदान से अभ्यस्त हो सकें. क्योंकि कोहली को पता है कि अगर इंग्लैंड में जीत हासिल करनी है. तो उन्हें आगे आकर मोर्चा संभालना होगा. बल्लेबाजी में रन बनाने होंगे.
काउंटी में इस टीम से खेलेंगे कोहली
आईपीएल की शुरुआत अप्रैल से हो रही है, जो 27 मई तक चलेगी. इसके बाद विराट कोहली काउंटी क्रिकेट के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे. जहां विराट कोहली 9 जून से 28 जून तक 3 मैच खेलंगे. काउंटी क्रिकेट में विराट कोहली सरे टीम की ओर से खेलेंगे. कोहली सरे टीम की ओर से काउंटी क्रिकेट में हैंम्पशायर, समरसेट और यॉर्कशायर के खिलाफ मैच खेलेंगे. कोहली के अलावा टीम इंडिया के 3 और खिलाड़ी इस दौरान काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आने वाले हैं. चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय और ईशांत शर्मा भी काउंटी क्रिकेट खेलेंगे, क्योंकि आईपीएल में इन तीनों ही खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा है जिसके बाद इन तीनों ही खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बनाया है.
इंग्लैंड में कोहली का रिकॉर्ड खराब : इंग्लैंड की सरजमीं पर विराट कोहली का रिकॉर्ड सही नहीं है. विराट कोहली ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 10 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना सके हैं. जहां उनका बेस्ट स्कोर 39 का है.
टीम इंडिया का इग्लैंड दौरा : टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जुलाई में जाना है. उससे पहले भारतीय टीम को आईपीएल के बाद एक टेस्ट मैच अफगानिस्तान के साथ खेलनी है. लेकिन खबर है कि विराट कोहली इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए इस टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे बल्कि काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.