Virender Sehwag on Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में उतरते ही विराट कोहली अपने करियर का 300वां वनडे खेलेंगे. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर क्रिकेट जगत में उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

Virender Sehwag on Virat Kohli: विराट कोहली इस दौरान के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. विराट ने वैसे तो तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया और रिकॉर्ड की बारिश की, लेकिन वनडे में उनके आंकड़े सबसे बेस्ट हैं. वो सबसे ज्यादा शतकों के मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ करियर की 51वीं वनडे सेंचुरी ठोकी थी, जबकि सचिन ने इस फॉर्मेट में 49 शतक जमाए थे. अब आज यानी 2 मार्च को विराट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ करियर का 300वां वनडे खेलने उतरेंगे. इस मैच से पहले विराट की तारीफ में पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है.

दाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली तारीफ में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वनडे फॉर्मेट में शायद ही विराट जैसा कोई दूसरा क्रिकेटर देखने को मिले. सहवाग क्रिकबज पर बातचीत कर रहे थे, तभी उन्होंने कहा ‘विराट कोहली जैसा दूसरा खिलाड़ी शायद ही वनडे क्रिकेट में कभी आए, उनकी निरंतरता और प्रदर्शन की तुलना करना बेहद मुश्किल है.’

न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार है विराट का रिकॉर्ड (Virender Sehwag on Virender Sehwag)

विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने 31 पारियों में 1645 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 58 से ज्यादा का है.

कोहली का वनडे करियरकैसा रहा?

विराट कोहली को वनडे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में गिना जाता है. उन्होंने अब तक 299 मैचों में 287 पारियों में 14,085 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 73 अर्धशतक जड़े हैं. वे 300 वनडे खेलने वाले भारत के सातवें और दुनिया के 22वें खिलाड़ी होंगे.

वनडे में कोहली की खास उपलब्धियां जानिए? (Virender Sehwag on Virender Sehwag)

विराट वनडे के रियल किंग हैं. उनके नाम सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000, 13000 और 14,000 रनों का रिकॉर्ड है. अब तक 299 मैचों की 287 पारियों में कोहली 124 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं. खास बात ये है कि उन्हें साल 2020 में ‘वनडे प्लेयर ऑफ द डिकेड’ चुना गया था. वो चार बार ‘आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ जीत चुके हैं.