दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अस्पताल निर्माण घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों की पूछताछ के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता कर इसे पार्टी नेताओं के खिलाफ साजिश करार दिया और सीधे तौर पर बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इसके जवाब में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भारद्वाज की प्रेसवार्ता को “नौटंकी” बताते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि “आखिरकार बेरोजगार सौरभ भारद्वाज को काम मिल ही गया।”
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रेसवार्ता को सिरे से खारिज कर दिया। सचदेवा ने इसे “आप और इसके नेताओं की नौटंकी” करार दिया। उन्होंने कहा कि जैसे ही किसी जांच एजेंसी द्वारा आप नेताओं से भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, वैसे ही वे मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए मंच सजा लेते हैं।
बेरोजगार नेता को मिला काम- सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने तंज कसते हुए कहा कि “आखिरकार बेरोजगार सौरभ भारद्वाज को काम मिल ही गया। चुनाव हारने के बाद खुद को बेरोजगार बताने वाले भारद्वाज की छुपी प्रतिभा अब सामने आई है।”
‘सौरभ अच्छे स्क्रिप्ट राइटर, राजनीति छोड़ मुंबई चले जाएं’
आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज की प्रेसवार्ता पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने चुटकी लेते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि भारद्वाज की प्रेसवार्ता इतनी फिल्मी अंदाज में थी कि उन्हें राजनीति छोड़कर स्क्रिप्ट राइटर बनने पर विचार करना चाहिए। सचदेवा ने व्यंग्य करते हुए कहा, “बेकार राजनीति में वक्त गंवाने से अच्छा है कि वे मुंबई जाकर पटकथा लिखें, यह उनके लिए ज्यादा बेहतर विकल्प होगा।”
IGI एयरपोर्ट पर 70 लाख का सोना बरामद, जेद्दा से दिल्ली पहुंचा यात्री की गिरफ्तार
‘ड्रामे से ज्यादा जरूरी है न्यायालय’
वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी नेताओं की असली पहचान “अराजकता, कुशासन और भ्रष्टाचार” है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर आप नेताओं को जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं है तो उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने के बजाय “ड्रामा और मीडिया ट्रायल” के जरिए सुर्खियां बटोरना ज्यादा पसंद करते हैं।
उन्होंने साफ कहा कि आम आदमी पार्टी नेताओं पर पहले से ही अस्पताल निर्माण घोटाले सहित गंभीर आरोप लगे हुए हैं. ऐसे में प्रेसवार्ताओं का मकसद केवल जांच से ध्यान भटकाना है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, नए-नए सबूत सामने आते जाएंगे.
दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, बेटी से बार-बार रेप करने वाला पिता दोषी, बरकरार रखी 10 साल की सजा
‘AAP के दूसरे नेताओं से मिलते जुलते हैं बयान’
वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि अब तो पार्टी नेता “भविष्यवक्ता” भी बन गए हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सौरभ भारद्वाज की प्रेसवार्ता में कही गई बातें उन्हीं बयानों जैसी हैं, जो पहले आप नेता जांच एजेंसियों की पूछताछ के दौरान दोहराते रहे हैं। सचदेवा ने कहा कि इन बयानों का नतीजा सबके सामने है—कई आप नेता जेल की सलाखों के पीछे हैं और इसकी गवाह पूरी दिल्ली बन चुकी है।
सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?
सौरभ भारद्वाज ने ईडी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। आप मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से ईडी देश में आतंक फैला रही है। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि ईडी के अधिकारी केंद्र सरकार के साथ मिलकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को फंसाने की साजिश करते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक