![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. विरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी पर सवाल खड़े किए. सहवाग ने आरोप लगाया कि धोनी मीडिया में कुछ और कहते थे और टीम की बैठक में वो अलग बात करते थे.
क्रिकेट बेवसाइट क्रिकबज में गौरव कपूर को दिए एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धौनी पर बिना टीम के खिलाड़ियों को समर्थन में लिए फैसले लेने का आरोप लगाया है.
पैसे लेकर सेक्स कर चुकी है ये एक्ट्रेस… ये हैं उन्हें ऑफर करने का पता…
एंकर गौरव कपूर ने सहवाग (Virendra Sehwag) से पूछा कि कभी ऐसा होता था कि आप टीम में काफी समय से हों ओर बाहर कुछ बातें हो रही हों लेकिन अंदर टीम के खिलाड़ियों के बीच कम्यूनिकेशन ठीक ना हो. इस पर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने कहा कि, ‘हमारे समय में सीनियर खिलाड़ी और कप्तान जैसे सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले खिलाड़ियों के पास जाकर बात करते थे.’ आज के दौर में यह सवाल अहम है कि एक कप्तान खिलाड़ी के पास जाकर बात कर रहा है या नहीं?
उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने साल 2012 में मीडिया में कई बयान दिए. उन्होंने कहा कि टॉप थ्री (वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर) स्लो फील्डर्स हैं. इस मामले में हम से ना तो पूछा गया और ना ही बताया गया। यह जानकारी तो हमें मीडिया के माध्यम से मिली.
BIGBOSS 13 : हिमांशी बोली- असिम रियाज का प्रपोजल पूरा फिल्मी
धोनी मीडिया में बोल के आ गए लेकिन टीम मीटिंग में इसका बिल्कुल भी जिक्र नहीं किया कि हम तीन स्लो फील्डर्स हैं. टीम में हमें यह बताया गया कि रोहित शर्मा को मौके देने हैं इसलिए रोटेशन पॉलिसी अपनाई जा रही है. अगर वैसा ही कुछ वर्तमान टीम में हो रहा है तो यह बहुत ही गलत है.”
वीरेंद्र सहवाग ने इसके अलावा ऋषभ पंत के बारे में भी कहा जो कि काफी मैचों से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने कहा, ‘ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाया जा रहा, ऐसे में वह रन कैसे बनाएंगे. यदि आप सचिन तेंदुलकर को भी बेंच पर बिठा देंगे तो वह भी रन नहीं बना सकते. यदि आपको लगता है कि ऋषभ पंत मैच विनर हैं तो आप उसे खिला क्यों नहीं रहे हैं.
पैसे लेकर सेक्स कर चुकी है ये एक्ट्रेस… ये हैं उन्हें ऑफर करने का पता…