मुंबई. संगीतकार-गायक Vishal Dadlani के पिता मोती ददलानी का शनिवार को निधन हो गया है. Vishal के पिता ने 79 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली है. इस बात की जानकारी Vishal Dadlani ने इंस्टाग्राम पर दिया है. नया साल Vishal के लिए काफी दर्द भरा रहा. दुख भरी बात यह रही की पिता के अंतिम क्षणों में भी उनसे नहीं मिल पाए. पिता के निधन से एक दिन पहले ही Vishal Dadlani की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसकी वजह से वो पिता के अंतिम संस्कार हिस्सा भी नहीं बन पाएं.

बता दें कि इस बारे में Vishal Dadlani ने सोशल मीडिया पर बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखा है. इंस्टाग्राम पर Vishal ने बताया कि उनके पिता पिछले तीन-चार दिनों से आईसीयू में थे. विशाल ददलानी ने पिता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘श्री मोती ददलानी (12 मई 1943-8 जनवरी 2022) कल रात, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, पृथ्वी पर सबसे अच्छे और दयालु आदमी को खो दिया. मैंने जीवन में जो कुछ भी सीखा, उन्हीं से सीखा.’

https://www.instagram.com/p/CYdF38ilP17/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0b2f9217-83d1-42ff-8b2a-870f51b346a0

इसे भी पढ़ें – ICC ने टी20 क्रिकेट के लिए नए नियमों का किया ऐलान, ये किया तो लगेगी पेनाल्टी … 

वहीं, Vishal Dadlani ने इस कठिन समय के दौरान अपनी मां के साथ ना होने पर भी अफसोस जताया है. सिंगर ने आगे लिखा कि ‘वह पिछले 3/4 दिनों से आईसीयू में थें, लेकिन मैं कल नहीं जा सका क्योंकि मैंने कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मैं अपनी मां को उनके सबसे कठिन समय में पकड़ने भी नहीं जा सकता. यह वास्तव में उचित नहीं है. मैं नहीं जानता कि पिता के बिना दुनिया में कैसे रहना है. मैं पूरी तरह से खो गया हूं.

https://www.instagram.com/p/CYaqyw2F-j9/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8462e75c-cef1-4941-b255-49cf97a091ed

इसे भी पढ़ें – जल्द टेलीविजन में डेब्यू कर सकते हैं Jimmy Shergill, एक्टर किया चौकाने वाला खुलासा … 

शुक्रवार को कोरोना संक्रमित होने की दी थी जानकारी

Vishal Dadlani ने शुक्रवार को टेस्टिंग किट के साथ एक फोटो शेयर कर खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. संगीतकार ने कहा कि “हर सावधानी” बरतने के बावजूद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल वह इस समय आइसोलेशन में हैं. सिंगर ने लिखा कि ‘यह किसी के लिए भी है जो पिछले सप्ताह या 10 दिनों में मेरे संपर्क में आया होगा. अफसोस की बात है कि हर एहतियात के बावजूद, मैंने कोविड का परीक्षण सकारात्मक किया है. किसी भी समय, साप्ताहिक शूटिंग के अलावा (जहां सभी परीक्षण प्रोटोकॉल का पालन मेरी जानकारी के अनुसार किया गया था), क्या मैं बिना मास्क के किसी से मिला हूं. जहां तक मैं जानता हूं, न ही मैंने किसी अस्वच्छ चीज को छुआ है. मेरे लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं, लेकिन फिर भी काफी दुर्बल करने वाले हैं. कृपया सावधान रहें.’