Maharashtra: महाराष्ट्र के कल्याण (Kalyan) में नाबालिग लड़की से रेप और हत्या के आरोपी विशाल गवली ने तलोजा सेंट्रल जेल (Taloja Central Jail) में खुदकुशी कर ली. आरोपी ने सुबह करीब 4-5 बजे जेल के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपी के शव को जे.जे अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गैंगस्टर विशाल गवली करीब साढ़े तीन महीने से जेल में बंद था. इस घटना से तलोजा जेल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एक रिटायर्ड जज इस मामले की जांच करेंगे.

‘महाराष्ट्र के महामूर्ख हैं संजय राउत’, एकनाथ शिंदे को ‘बलि का बकरा’ बताने पर भड़के संजय निरुपम

जानकारी के अनुसार गैंगस्टर विशाल गवली पिछले साल दिसंबर में कल्याण के कोलसेवाड़ी इलाके से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया था, जहां उसने घर पर लड़की का यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद उसने पीड़िता की अपने घर में ही हत्या कर दी ताकि इस घटना के बारे में किसी को पता न चले.

बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, पहले दोस्तों के साथ पार्टी की फिर बेरहमी से किया कत्ल, लिव-इन में रह रहा था कपल

हत्या के बाद आरोपी विशाल गवली ने लड़की के शव को बापगांव इलाके में फेंक दिया और शेगांव भाग गया. पुलिस ने शेगांव में जाल बिछाकर आरोपी गैंगस्टर को शिवाजी चौक स्थित एक सैलून से गिरफ्तार कर किया था. गौरतलब है कि आरोपी विशाल गवली कल्याण के एक इलाके में गैंगस्टर था. इससे पहले ही भी उस पर रेप, रेप का प्रयास, छेड़छाड़ और बच्चों के यौन शोषण सहित विभिन्न अपराधों के आरोप लगाए गए थे. आरोपी के आतंक की वजह से कल्याण पूर्व क्षेत्र के कई परिवार इलाका छोड़ चुके हैं.

‘बढ़िया चाय है…’, बंगाल हिंसा के बीच TMC सांसद यूसुफ पठान ने चाय की चुस्की लेते हुए फोटो पोस्ट की, मचा बवाल, BJP बोली- हिंदुओं के कत्लेआम का मजा ले रहे

बताया जा रहा है कि इलाके में गैंगस्टर विशाल गवली का राजनीतिक प्रभाव होने के कारण उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई. विशाल गवली ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसकी हत्या करने के बाद अपने एक दोस्त के साथ शराब खरीदने गया था. इसके बाद वह शेगांव भाग गया.

संविधान संशोधन सुप्रीम कोर्ट करेगा तो सदन किसलिए हैं? विधेयक को लेकर समय सीमा तय करने पर बोले केरल के राज्यपाल

तीन शादियां कर चुका था गैंगस्टर

गैंगस्टर विशाल गवली की अब तक तीन बार शादी हो चुकी है. आरोपी की दो पत्नियां उसे छोड़कर चली गयी हैं. वहीं तीसरी पत्नी एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत थी. पुलिस की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि विशाल गवली की पत्नी ने शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी, ताकि वह अपनी पहली दो पत्नियों की तरह उसे न छोड़ दे. आरोपी और उसकी पत्नी ने दोनों ने शव को भिवंडी के पास बापगांव इलाके में एक रिक्शा से फेंक दिया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m