देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवेलियन ग्राउंड में ‘विशाल युवा पद यात्रा’ को संबोधित किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने समान नागरिक संहिता बनाने के लिए संकल्प लिया था. जिसे ड्राफ्ट मिलते ही लागू किया जाएगा.
सीएम धामी ने कहा कि हमारी माताओं-बहनों ने बड़े संघर्ष के साथ ये राज्य बनाया. उनके लिए हमने 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की. हम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेश की ग्राउंडिंग के लिए काम कर रहे हैं. आज विपक्ष की दुकान बंद हो गई है. जो एक दूसरे की शक्ल देखना पसंद नहीं करते थे आज वो गठबंधन कर रहे हैं क्योंकि मोदी है न. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड आकर सार्वजनिक मंचों से जो बात कही है वो पूरी हुई है. पहले भारत को विश्व गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन आज किसी भी घटना पर पूरी दुनिया भारत की ओर देखती है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें – अयोध्या में उत्तराखंड का राज्य अतिथि गृह बनाने की मांग, CM धामी ने UP के मुख्यमंत्री योगी से मांगी मंजूरी
उन्होंने यह भी कहा कि, प्रत्येक उत्तराखंडी राम भक्त भी हैं और राष्ट्र भक्त भी. उत्तराखंड देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है. मोदी के नेतृत्व में राम लला वहीं विराजमान होने वाले हैं जहां कहा जाता था की “राम लला हम आएंगे, मंदिर वहां बनाएंगे और ये सब मुमकिन हो पाया है, क्योंकि मोदी है न. कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, क्योंकि मोदी है न. तीन तलाक को खत्म किया गया क्योंकि मोदी है न. उत्तराखंड में 23 सालों से पेपर में नकल होती थी. गरीब बेटों का हक मारा जाता था. हमने देश का सख्त नकल कानून बनाया, क्योंकि मोदी है न.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक