जशपुर. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की 10 वीं मेरिट लिस्ट में यज्ञेश ने पहला स्थान प्राप्त किया है. जिसके बाद उसके घर जाने से मंत्रियों के पैर रोके नहीं रुके. केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णु देव साय, गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, जशपुर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला उसके गांव मिलने पहुंचे. मंत्रियों ने गांव पहुंचकर यज्ञेश को बधाई दी और मुंह मीठा भी कराया.
इस दौरान लोगों ने उसे अपने कंधे में बैठाकर आरती करते हुए गांव में घुमाया. इस मौके पर पूरे गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है. और वहीं देखते ही देखते मीडिया का भी जमावड़ा वहां लग गया.
यज्ञेश ने कहा था कि संकल्प ना होता तो यहां मैं आज ना होता, मेरे पेपर बहुत अच्छे गए थे, तो यह लगा था मेरिट में आ सकता हूं, पर टॉप कर जाउंगा यह नहीं सोचा था.
यज्ञेश का सपना वैज्ञानिक बनने का है और उसे मेरिट टॉप आने की सूचना डीएम प्रियंका शुक्ला ने दी. यज्ञेश ने कहा वो बारहवीं तक की पढ़ाई संकल्प से ही करेगा. संकल्प को लेकर वो इस कदर भावुक है कि अपनी सफलता का सबसे पहले हिस्सा उसने कुलदेवी काली और परिवार को दिया तो संकल्प और खुद डीएम प्रियंका को भी उसने सफलता का हिस्सा बताया.