CG NEWS: नेहा केशरवानी, रायपुर. भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि हर घर तिरंगा सबका कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री की सोच है कि 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहरे. इसके लिए भाजपा ने कार्ययोजना बनाई है. प्रदेश स्तर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अरुण साव के साथ टीम बनी है. यह प्रयास है कि 13 से 15 तक हर घर में तिरंगा फहरे यह प्रयास है.
कवासी लकमा के तिरंगा को लेकर दिए बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि जितना उनके पास मादा है उतना वह बोल रहे हैं, उनसे उम्मीद और ज्यादा क्या कर सकते हैं. हम लोग आजादी का अमृतमहोत्सव मना रहे है. 75 साल हो गया आजादी का इसमें आदिवासियों के हित का मूल्यांकन करते हैं. कांग्रेस ने क्या किया और भाजपा ने क्या किया. कांग्रेस ने आदिवासियों के सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. उनको अंधभक्त होकर जीताते रहे, लेकिन उनके विकास की चिंता कांग्रेस पार्टी की सरकार ने नहीं की.
अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तो पहली बार आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया गया. इससे पहले कांग्रेस को कभी भी आवश्यकता महसूस नहीं हुई. जब से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन हुआ है. उसके लिए अलग से बजट दिया जा रहा है. पूरे देश में आदिवासी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. छत्तीसगढ़ में 32 प्रतिशत आबादी है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ राज्य भी बना सकती थी. लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने ही छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. भाजपा ने किया तो सोच सकते हैं कि भाजपा आदिवासियों के विकास की चिंता की.
स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि, सरकार हर मोर्चे में फेल है. स्वास्थ्य की बात की जाए तो कोरोना से विश्व के साथ ही प्रदेश पीड़ित रहा. तब भी स्वास्थ्य मंत्री का रोल नहीं देखने को मिला. उस समय भी बैठकें होती थी. तो स्वास्थ्य मंत्री को या तो बुलाया नहीं जाता था या स्वास्थ्य मंत्री खुद शामिल नहीं होते थे. स्वास्थ्य मंत्री का दायित्व भी नहीं सम्भाल पा रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक