बिलासपुर– छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने शनिवार को पद्मश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा परिवारजनों को सांत्वना दी. महंत ने कहा है कि पंडित चतुर्वेदी ने छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य के लिए जो योगदान किया है उसे युगो-युगो तक याद किया जाएगा. उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से समूचा अंचल गौरवान्वित रहा. भावी पीढ़ी के लिए उनकी समिति को अक्षुण्ण रखने प्रयास किए जाएंगे.

पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी और गजानन माधव मुक्तिबोध की तरह पंडित चतुर्वेदी के नाम पर शोध पीठ की स्थापना की जाएगी. स्मरणीय है कि विधानसभा सत्र के प्रारंभ में दिवंगत महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान विधानसभा के सदस्य नहीं होने के बावजूद पंडित चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आसंदी से अनुमति दी. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूर्व विधायक के साथ पंडित चतुर्वेदी के नाम का प्रस्ताव जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता धर्मजीत सिंह ने रखा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.