आगरा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड जॉन ट्रंप यानी जूनियर ट्रंप गुरुवार को आगरा पहुंचे. जहां उन्होंने पत्नी और दोस्तों के साथ ताजमहल का दीदार किया. वहीं डायना बेंच पर फोटोशूट भी कराया. इससे पहले अमेरिका की एडवांस टीम ने एयरपोर्ट से ताजमहल तक की सुरक्षा का जायजा लिया.

इसके अलावा 40 देशों के 126 विशिष्ट अतिथियों ने ताजमहल में रॉयल गेट पर खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. अपने मोबाइल में ताजमहल को कैद किया. इसके बाद सेंट्रल टैंक और डायना सीट पर बैठ कर फोटोग्राफी कराई. ताजमहल के इतिहास, उसकी पच्चीकारी, मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी जानी. हर एंगल से ताजमहल देखा. इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि ने एएसआई से ताजमहल के संरक्षण के बारे में जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें : स्कूल में मचा हड़कंप, एक साथ 13 छात्र हुए बेहोश, केमिकल रिएक्शन की जताई जा रही आशंका

जानकारी के मुताबिक जूनियर ट्रंप विशेष चार्टर प्लेन से एयरपोर्ट पहुंचे. वे करीब डेढ़ घंटे ताजमहल में मौजूद रहे. स्मारक परिसर में भीड़ से बचाने के खास प्रबंध किए गए थे. 40 देशों के 126 न्यायविदों का डेलिगेशन भी आगरा पहुंचे. विशेष प्रतिनिधिमंडल ने भी ताज का दीदार किया.