नई दिल्ली। अमृतसर जा रहे विस्तारा के एक विमान में आज सुबह तकनीकी खराबी आने के बाद विमान को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. आईजीआई एयरपोर्ट से अमृतसर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में 146 यात्री सवार थे. टर्मिनल नंबर 2 के रनवे नंबर 28 पर आपात स्थिति की घोषणा की गई और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

खालिस्तान विवाद : कवि कुमार विश्वास के बयान पर दिल्ली के वकील ने केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

 

उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट को लगा तकनीकी खराबी का पता

उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट ने खराबी का पता लगाया और तुरंत हवाईअड्डा प्राधिकरण से संपर्क किया. एक आपातकालीन अलार्म बजाया गया और पुलिस और दमकल विभाग जैसी एजेंसियों को सेवा में लगाया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर आपात लैंडिंग के संबंध में फोन आया. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें एक फोन आया और फिर फायर ब्रिगेड की की 6 गाड़ियों को IGI एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) भेजा गया.