अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम दशरमन के गरीब मजदूर के घर पैदा हुई आंखों से दिव्यांग सुदामा का पहले तो लगता था कि घर के लिए बोझ साबित होगी। क्योंकि पहले तो घर की गरीब स्थिति और दूसरा आंखों से दिव्यांग होना था। लेकिन जिसके अंदर कुछ करने का जज्बा होता है वह सभी समस्याओं से निपटते हुए आगे बढ़ता जाता है। उसी तर्ज में दिव्यांग सुदामा आए दिन नए इतिहास रच रही है। सुदामा ने 21 और 22 दिसंबर को राजस्थान के गंगानगर में आयोजित 2025 नेशनल जूडो चैंपियनशिप में नॉन ओलंपिक और सीनियर कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीत के एक बार फिर से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ब्लाइंड जूडो कराटे स्पर्धा में सुदामा को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिल चुके हैं।
आंखों से दिव्यांग 24 वर्षीय सुदामा चक्रवर्ती वर्तमान में स्कूल और छात्रावास की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही है और ग्रामीण छात्र-छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखा रही है। 8 मार्च 2022 को तत्कालीन कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के कार्यकाल में सुदामा चक्रवर्ती को एक दिन का कलेक्टर भी बनाया गया था। दिव्यांग सुदामा के सराहनीय कार्य की चर्चा आए दिन बनी रहती हैं। सिल्वर मेडल जीतने के बाद सुदामा का जिला प्रशासन में भी सम्मान किया देर शाम थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने श्रीफल देकर सुदामा का सम्मान किया। थाना प्रभारी ने सुदामा की मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने के लिए भोपाल बात की और पुलिस अधीक्षक से चर्चा करके सुदामा को पुलिस विभाग का ट्रेनर बनाने की चर्चा की।
सुदामा ने बताया कि वह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलना चाहती हैं। लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही। बड़वारा में सीएम राइज स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में भी पहुंची थी, पीएसओ ने पत्र ले लिया था, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इससे पहले बड़वारा विधायक ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर पत्र व्यवहार किए गए थे लेकिन मुलाकात न होने से सुदामा के मन में कहीं ना कहीं निराशा है।
बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह दिव्यांग सुदामा को क्षेत्र की शान मानते हैं। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री कार्यक्रम जिले में होना था जो किसी कारणों से स्थगित हो गया है। जल्द ही सुदामा की सीएम से मुलाकात करवाने का प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर और खेल विकास विभाग से चर्चा करके पूरे जिले में सुदामा के माध्यम से छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दिलवाने का प्रयास भी किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


