Vivah Panchami: धार्मिक परंपरा के अनुसार, विवाह पंचमी के दिन माता सीता का स्वयंवर आयोजित किया गया था. मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा है. इस बार यह शुभ तिथि 5 दिसंबर 2024 को दोपहर 12.49 बजे शुरू होगी और 6 दिसंबर को दोपहर 12.07 बजे समाप्त होगी. उदय तिथि के आधार पर विवाह पंचामी कल 6 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी. इस शुभ अवसर पर केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है.

केले के पेड़ की पूजा (Vivah Panchami)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति पर बृहस्पति ग्रह से संबंधित दोष हो तो उसे केले के पेड़ की पूजा करने से बचना चाहिए. देवताओं के गुरु विवाह, संतान और धर्म के विशेषज्ञ माने जाते हैं. ऐसे में जिन लोगों की शादी या संतान होने में देरी हो रही है उन्हें इस तिथि पर केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.

संतान सुख के लिए क्या उपाय करना चाहिए?

ज्योतिषियों का कहना है कि संतान सुख की प्राप्ति के लिए विवाह के पांचवें दिन विशेष उपाय करना चाहिए. उस दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने के बाद गोपालजी का पूजन करें और गोपाल सहस्र नाम का पाठ करें या संतान गोपाल मंत्र का जाप करें. यदि आप ऐसा करेंगे तो आपको अवश्य ही संतान की प्राप्ति होगी.