Vivah Shubh Muhurat 2023-24: रायपुर. सनातन संस्कृति में खरमास में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. सनातन पंचांग के अनुसार इस वर्ष गुरुवार 16 दिसंबर की दोपहर 3:47 बजे सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे, इसके साथ ही खरमास की शुरूआत हो जाएगी.

गुरुवार 16 दिसंबर को खरमास का आरंभ होगा और वर्ष 2024 में सोमवार 15 जनवरी को खरमास समाप्त हो जाएगा. सोमवार 15 जनवरी को सूर्य देव जब मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो खरमास के समाप्त होते ही शुभ और मांगलिक कार्य पुनः प्रारंभ हो जाएंगे. पौराणिक मान्यता के अनुसार खरमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते है, लेकिन यज्ञ-हवन, पूजा-पाठ, कथा आदि धार्मिक कार्य किए जा सकते हैं.

इस समय कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य, शादी-विवाह, प्रतिष्ठान या घर खरीदना एवं नव-निर्माण कार्य, मुंडन या छेदन, गृह प्रवेश, या फिर किसी नए कार्य का आरंभ करना वर्जित माना गया है. हर साल 2 खरमास लगते हैं. खरमास के दौरान सूर्यदेव, बृहस्पति की राशि मीन या धनु में प्रवेश करते हैं, जिसके बाद खरमास का आरंभ हो जाता है. जब सूर्य गुरु की राशि में होते हैं तो उस काल को गुर्वादित्य कहा जाता है, जो शुभ कामों के लिए वर्जित है.

विवाह के शुभ मुहूर्त

इस वर्ष 16 दिसंबर 2023 से खरमास की शुरूआत हो रही है, जिसके बाद 15 जनवरी तक विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं हैं. जनवरी में 18, 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 जनवरी के दिन विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. फरवरी में 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 18, 19, 24, 25, 26 और 27 फरवरी के दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. मार्च के महीने में विवाह के 5 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. 2, 4, 6, 7 और 11 मार्च को विवाह का शुभ मुहूर्त है. अप्रैल के महीने में 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 अप्रैल के दिन विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.