बिलासपुर-प्रदेश विधि विभाग प्रमुख संदीप दुबे की मांग पर राष्ट्रीय विधि विभाग प्रमुख और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच टैबलेट और लैपटॉप वितरण का ऐलान किया है. संदीप दुबे की मांग पर विवेक तंखा ने एक पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम से मैं अभिभूत हूं, इसलिए बच्चो को पढ़ाई के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से टॉप टेन में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को टेबलेट और लैपटॉप का वितरण छोटा सा प्रयास होगा.
गौरतलब है कि कक्षा दसवीं में मुंगेली जिले की जरहागांव छतौना निवासी प्रज्ञा कश्यप ने 100 में 100% अंक हासिल किया है. प्रज्ञा की सफलता के बाद विवेक तंखा ने न केवल आश्चर्य जाहिर किया,बल्कि प्रज्ञा की मांग पर स्कूल के पुनरुद्धार के लिये मदद करने का  आश्वासन भी दिया. इसी क्रम में संदीप दुबे के विशेष अनुरोध पर राज्य सरकार को पत्र लिखकर तंखा ने टॉपर के बीच टेबलेट और लैपटॉप बाटने की इच्छा जाहिर की है.
इससे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद विवेक तंखा ने 10वीं और 12वीं में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले सभी छात्र छात्राओं को टेबलेट ओर लैपटॉप देने का ऐलान किया था. खबर मिलने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश  कांग्रेस विधि विभाग प्रमुख  संदीप दुबे ने  सांसद विवेक तंखा को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के मेधावी छात्रों के बीच भी टेबलेट और लैपटॉप  वितरण किए जाने की मांग की.
विवेक तंखा ने संदीप दुबे के सुझाव को ना केवल माना  बल्कि एक पथ मुख्यमंत्री के नाम भी लिखा. अपने पत्र में  तंखा ने  मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ उनकी कर्मभूमि है और वह अपने कर्मभूमि से बहुत प्यार करते हैं. यहां के लोग ना केवल ऊर्जावान बल्कि उच्च मेधा के है. प्रज्ञा  और टीकेश ने इसे साबित कर दिखाया है. तंखा ने आगे लिखा है कि सरकार  के प्रयास से  छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था अमेरिका जैसे विकसित देशों की तर्ज पर तैयार किया जाय, ताकि प्रदेश की मेधा शक्ति को  ज्यादा से ज्यादा अवसर हासिल हो.
राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक के तन्खा जी का इस घोषणा का स्वागत विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे, महामंत्री मोहन निषाद, देवा देवांगन, कमल पटेल, ओम प्रकाश शर्मा, अलोक दुबे, राजेश दुबे, राजेंद्र पांडेय, रुपेश दुबे, नंदू पटेल, नरेश शर्मा, रमेश सिंह, राजेंद्र तिवारी, राकेश दीवान, अरमान, प्रीतम देशमुख, विनीता मदन, कहकशा दानी, विजय राठौर, अवदेश झा, मोनिका सिंह,सुनील सिंह  के के सिंह, विजय चौधरी, सोनल गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, हिलीना मोसेस, दल्लु सिंह ठाकुर, राजेश राठौर, मनोज राठौर आदि ने स्वागत किया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक के तन्खा जी का आभार प्रकट किया है.