Vivo T3X 5G launched : आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं? तो आप लोगों के लिए जल्द Vivo का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है. Vivo ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि अगले हफ्ते 17 अप्रैल को भारतीय बाजार में Vivo T3X 5G स्मार्टफोन को उतारा जाएगा. न सिर्फ Vivo T2X के इस अपग्रेड मॉडल की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है बल्कि फोन की कीमत को लेकर भी संकेत दिया गया है.
कीमत और उपलब्धता (Vivo T3X 5G launched )
देश में Vivo की यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि इस स्मार्टफोन को 17 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ दिए गए वीडियो टीजर में इसके डिजाइन का भी खुलासा किया गया है. यह रेड और ग्रीन कलर्स में है. इसमें बैक पैनल के टॉप पर दाएं कोने में एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है इसमें दो कैमरा के साथ एक LED फ्लैश है. इसके दाएं कोने पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं. Flipkart पर इस स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट पर बताया गया है कि इसका प्राइस 15,000 रुपये से कम होगा. इसमें Qualcomm Snapdragon चिपसेट दिया जाएगा.
संभावित स्पेसिफिकेशंस
इस हैंडसेट को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिसमें स्पेसिफिकेशन को लेकर अलग-अलग दावे किए जा सकते हैं. इस हैडसेट में 6.72 Inch का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. यह फोन Android 14 आउट ऑफ बॉक्स होगा. Vivo T3X 5G के टीजर पोस्टर से पता चलता है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है और उसके साथ LED फ्लैश लाइट दी जाएगी. लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसमें सेकेंडरी कैमरा 2MP का होगा.
इसके अलावा इस फोन में कंपनी 6000mAh की एक बड़ी बैटरी देने वाली है, जो कि आजकल बजट रेंज के कई स्मार्टफोन में देखा जाता है. इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जो कुछ इस प्रकार होंगे: 4GB+128GB, 6GB+128GB, और 8GB+128GB.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक