Punjab News: चंडीगढ़. सीनियर आईएएस अधिकारी विजय कुमार सिंह ने नए साल के पहले दिन सोमवार को पंजाब सरकार के सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के विशेष मुख्य सचिव के तौर पर पद संभाल लिया.
पद संभालने के तुरंत बाद बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि (Punjab News) मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की जनहितैषी नीतियों का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को साफ-सुथरा, असरदार, प्रभावशाली, पारदर्शी और जवाबदेही वाला शासन मुहैया करवाने पर जोर दिया जाएगा. वीके सिंह ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार की स्कीमों का लाभ लोगों को मिलना यकीनी बनाया जाए.
आईएएस विजय कुमार पंजाब कैडर 1990 बैच के सीनियर अफसर हैं. वो अभी तक केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर थे और वहां रक्षा मंत्रालय में सचिव के पद पर रहते हुए पूर्व सैनिक कल्याण विभाग का कार्यभार देख रहे थे. इससे पहले विजय कुमार सिंह कपड़ा मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. जबकि इस नियुक्ति से पहले, उन्होंने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया. आईएएस अधिकारी विजय के पास प्रशासन में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है. पंजाब (Punjab News) में अपनी सेवा के दौरान वह काफी महत्वपूर्ण पदों पर रहे और कुशल और दक्ष कार्य किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक