VMS TMT IPO: वीएमएस टीएमटी (VMS TMT) का बहुचर्चित आईपीओ आखिरकार आज स्टॉक मार्केट में दस्तक दे चुका है. ‘Kamdhenu NXT’ ब्रांड के तहत सरिया बेचने वाली इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग निवेशकों के लिए शुरुआती तौर पर फायदे की रही. 99 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी हुए इस शेयर ने BSE पर 105 रुपये और NSE पर 104.90 रुपये पर शुरुआत की. यानी निवेशकों को लगभग 6% का तात्कालिक लिस्टिंग गेन मिला.

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. लिस्टिंग के कुछ समय बाद ही शेयर प्रेशर में आ गया और गिरते-गिरते यह NSE पर 102.50 रुपये तक पहुंच गया. इस हिसाब से शुरुआती निवेशकों का मुनाफा घटकर सिर्फ 3.08% पर सिमट गया.

Also Read This: इस रियल्टी शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने दिया ‘Buy’ का टैग, 52% तक छलांग की उम्मीद

VMS TMT IPO
VMS TMT IPO

आईपीओ सब्सक्रिप्शन में जबरदस्त रिस्पॉन्स (VMS TMT IPO)

इस आईपीओ का साइज 148.50 करोड़ रुपये का था और यह 17 से 19 सितंबर तक निवेश के लिए खुला रहा. उम्मीदों के मुताबिक इसे निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया और ओवरऑल 102.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

  • QIB कैटेगरी में 120.80 गुना (एक्स-एंकर)
  • NII कैटेगरी में 227.08 गुना
  • रिटेल इन्वेस्टर्स में 47.85 गुना

आईपीओ से जुटाई गई राशि में से लगभग 115 करोड़ रुपये कंपनी ने कर्ज कम करने के लिए तय किए हैं जबकि शेष रकम सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में इस्तेमाल होगी.

Also Read This: Gold Price Today: नवरात्रि में सोना-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, जानिए आज का ताजा भाव

कंपनी का बिजनेस मॉडल और ब्रांड स्ट्रेंथ (VMS TMT IPO)

2013 में स्थापित VMS TMT का मुख्य कारोबार टीएमटी बार्स बनाने का है. इसके साथ-साथ कंपनी स्क्रैप और बाइंडिंग वायर के उत्पादन में भी सक्रिय है. अहमदाबाद (गुजरात) के भायला गांव स्थित इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से प्रोडक्शन होता है.

कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी लगातार बढ़ रहा है. जुलाई 2025 तक इसके पास 3 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 227 डीलर्स का नेटवर्क है. 7 नवंबर 2022 को कंपनी ने कामधेनु के साथ एक बड़ा रिटेल लाइसेंस एग्रीमेंट किया जिसके तहत गुजरात में इसके सरिया की बिक्री ‘Kamdhenu NXT’ ब्रांड नाम से होती है.

रेवेन्यू का सबसे बड़ा हिस्सा गुजरात से ही आता है.

  • FY22: 99.19%
  • FY23: 98.43%
  • FY24: 98.78%

Also Read This: Stock Market : अचानक धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला …

वित्तीय स्थिति: मुनाफा बढ़ा, लेकिन राजस्व में गिरावट (VMS TMT IPO)

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 4.20 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था, जो FY24 में बढ़कर 13.47 करोड़ और FY25 में 15.42 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यानी मुनाफे की ग्रोथ शानदार रही.

लेकिन दूसरी तरफ कुल आय (Total Income) में गिरावट देखने को मिली.

  • FY23: ₹882.06 करोड़
  • FY24: ₹873.17 करोड़
  • FY25: ₹771.41 करोड़

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8.58 करोड़ और कुल आय 213.39 करोड़ रुपये रही. वहीं, जून 2025 के अंत तक कंपनी पर कुल कर्ज 309.18 करोड़ रुपये और रिजर्व व सरप्लस 47.14 करोड़ रुपये दर्ज है.

आगे निवेशकों के लिए क्या संकेत? (VMS TMT IPO)

लिस्टिंग डे पर हल्की बढ़त के बावजूद निवेशकों को सतर्क रहना होगा. कंपनी का मुनाफा भले बढ़ रहा हो, लेकिन घटती इनकम और भारी कर्ज निवेशकों के लिए चिंता का कारण बन सकती है. ‘Kamdhenu NXT’ ब्रांड के साथ कंपनी ने मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत की है, मगर भविष्य की ग्रोथ इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कर्ज का बोझ कितनी जल्दी कम कर पाती है और रेवेन्यू में फिर से तेजी ला पाती है.

Also Read This: Kawasaki बाइक्स पर GST 2.0 का असर: KLX 230, Ninja 300 और Versys X-300 पर जबरदस्त डिस्काउंट