Vodafone Idea FPO Open: टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (VI) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO आज खुल गया है. कंपनी इस इश्यू के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

खुदरा निवेशक इस एफपीओ के लिए 22 अप्रैल तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी के ये शेयर 25 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध होंगे. इससे पहले VI ने 74 एंकर निवेशकों से 5,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

निवेश की जा सकने वाली न्यूनतम और अधिकतम राशि क्या है?

इस एफपीओ के लिए खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 1298 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपनी ने एफपीओ का प्राइस बैंड ₹10-₹11 प्रति शेयर तय किया है. यदि आप एफपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड ₹11 के अनुसार 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,278 का निवेश करना होगा. खुदरा निवेशक अधिकतम 14 लॉट यानी 18172 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ₹199,892 का निवेश करना होगा.

VI ने एंकर निवेशकों से 5,400 करोड़ रुपये जुटाए

एफपीओ खुलने से पहले VI ने 74 एंकर निवेशकों से 5,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने कल बीएसई फाइलिंग में यह जानकारी दी थी. VI ने इसके लिए 11 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 491 करोड़ शेयर आवंटित किए.

निवेशकों में सबसे ज्यादा 26% शेयर GQG पार्टनर्स को मिले हैं, GQG ने इसके लिए 1,345 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स ने ₹772 करोड़, ट्रू-कैपिटल और ऑस्ट्रेलियन सुपर ने ₹331 करोड़ और ₹130 करोड़ का निवेश किया है.

Vodafone Idea FPO Open: निवेशकों में द मास्टर ट्रस्ट बैंक ऑफ जापान, यूबीएस, मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, ऑस्ट्रेलियन सुपर, फिडेलिटी, क्वांट और मोतीलाल ओसवाल शामिल हैं.

वोडाफोन आइडिया पर 210000 करोड़ रुपये का कर्ज है

वोडाफोन आइडिया वित्तीय समस्याओं से जूझ रही है, जिस पर 210000 करोड़ रुपये का कर्ज है. वोडाफोन आइडिया अपने प्रतिद्वंद्वियों (जियो और भारती एयरटेल) से मुकाबला करने के लिए अपनी सेवा और बुनियादी ढांचे में सुधार करना चाहती है. कंपनी फिलहाल रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे बड़े प्रतिस्पर्धियों से काफी पीछे है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H