Vodafone Sell Towers Stake : वोडाफोन ग्रुप अगले हफ्ते ब्लॉक डील के जरिए मोबाइल टावर ऑपरेटर इंडस टावर्स में अपनी पूरी 2.3 बिलियन डॉलर यानी 19,213 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच सकता है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन के पास कई ग्रुप एंटिटीज के जरिए इंडस टावर्स में 21.5% हिस्सेदारी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर डिमांड कम रही तो फाइनल डील इंडस टावर्स में वोडाफोन की पूरी हिस्सेदारी से कम में हो सकती है. इस खबर के बाद वोडाफोन आइडिया का शेयर 4.48% की तेजी के साथ 16.79 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, इंडस टावर्स का शेयर 0.13% की तेजी के साथ 339 रुपये पर बंद हुआ.
वोडाफोन आइडिया की 5G रोलआउट और 4G कवरेज की योजना (Vodafone Sell Towers Stake)
वोडाफोन आइडिया की 5G रोलआउट और 4G कवरेज की योजना है. यही वजह है कि कंपनी बड़ा फंड जुटाने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोडाफोन ने इस डील को मैनेज करने के लिए बैंक ऑफ अमेरिका, मॉर्गन स्टेनली और बीएनपी पारिबा को काम पर रखा है.
एयरटेल ने इंडस में वोडाफोन की हिस्सेदारी खरीदने से किया इनकार
24 अप्रैल को भारती एयरटेल ने उन खबरों का खंडन किया था, जिसमें कहा गया था कि वह इंडस टावर्स में वोडाफोन ग्रुप की 21.05% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. अरबपति सुनील मित्तल की कंपनी भारती एयरटेल इंडस टावर्स की सबसे बड़ी शेयरधारक है. एयरटेल की इंडस में 47.95% हिस्सेदारी है.
एक दिन पहले VI के बोर्ड ने फंड जुटाने को दी थी मंजूरी
एक दिन पहले ही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के निदेशक मंडल ने फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी. इसके तहत कंपनी 2,458 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 14.80 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करीब 166 करोड़ नए शेयर जारी करेगी.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि वह नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 1,520 करोड़ रुपये मूल्य के 102.7 करोड़ शेयर आवंटित करेगी. वहीं, 938 करोड़ रुपये मूल्य के शेष 63.37 करोड़ शेयर एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किए जाएंगे.
दो महीने पहले एफपीओ के जरिए जुटाए थे 18,000 करोड़ रुपये
दो महीने पहले अप्रैल 2024 में वोडाफोन आइडिया ने फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर यानी एफपीओ के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी ने अपने एफपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹10 से ₹11 के बीच तय किया था. निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 1298 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे.
हाल ही में VI को ₹14,000 करोड़ के लोन के लिए मंजूरी मिली
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नेतृत्व में कर्जदाताओं के एक संघ ने वोडाफोन आइडिया (VI) को 14,000 करोड़ रुपये के लोन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी. वोडाफोन आइडिया 5G सेवा शुरू करने समेत कई उपायों के जरिए घाटे में चल रहे अपने परिचालन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक