रायपुर. कोरबा और भिलाई में डॉक्टरों के साथ हुई हाथापाई के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.

आईएमए के एक्शन कमेटी चेयरमैन डॉ. महेश सिन्हा के नेतृत्व  में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ आईएमए की सभी शाखाओं की ओर से स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टरों की चिंताओं से अवगत कराया जाएगा.