पंजाब के तरनतारन जिले में एक वॉलीबॉल खिलाड़ी की हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पुरानी रंजीश बताया जा रहा है, लेकिन इस घटना के बाद उसका पूरा परिवार सदमे में आ गया है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इतना बड़ा क्या कारण था कि किसी ने उसकी हत्या ही कर डाली शव का पोस्टमार्टम किया गया है।
यह घटना गांव ठट्टा के पास हुई । जहां 16 साल के वॉलीबॉल खिलाड़ी विवेकबीर सिंह की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसका गांव के ही एक युवक से मामूली झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े की रंजिश के चलते आरोपियों ने विवेकबीर पर हमला कर दिया। जिसमे उसकी मौत हो गई।
शमशेर की उम्र 16 साल बताई जा रही है जैसे ही लोगों को पता चला कि उस पर तेज धारदार हथियार से हमला हुआ है परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। डीएसपी ने बताया कि परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जो बुधवार को किया जाएगा।
- NRI बुजुर्ग दंपति को रखा 18 दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’, 8 बार में 14 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की
- इंदौर दूषित पानी से मौत के बाद ग्वालियर निगम एक्टिवः सीएम हेल्पलाइन में पहुंची 140 शिकायतें, 1200 ट्यूबवेल की सफाई, निराकरण के लिए बनाया कंट्रोल रूम
- IND vs NZ Toss Update : सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- ‘भाजपा मुद्दों से नहीं जीत सकती…’, अखिलेश ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- लाखों वोट डिलीट कर विपक्ष को उलझाए रखने की चल रही साजिश
- मुजफ्फरपुर रेड लाइट एरिया केस में कमरा सील, नाबालिगों का बयान दर्ज, मां-बेटी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस


