अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। ‘वोट अधिकार यात्रा’ के पहले दिन यानी की आज रविवार (17 अगस्त) की शाम राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र पहुंचे, जहां दोनों नेताओं ने रोड शो किया। यह यात्रा 16 दिनों में 20 जिलों से होकर 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसका समापन 1 सितंबर को ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा।

लोगों पर चॉकलेट फेंकत दिखें राहुल

राहुल-तेजस्वी जब एक ही गाड़ी पर सवार होकर डेहरी के पाली रोड में सड़क पर निकले, तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रोड शो के दौरान राहुल गांधी को लोगों के बीच चॉकलेट फेंकते हुए भी देखा गया। आसपास से लोग राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव को देखने के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात नजर आए।

डेहरी के थाना चौक, पाली रोड होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान रोड शो किया। तथा औरंगाबाद की ओर निकल गए।

मंच पर एक साथ नजर आए महागठबंधन के नेता

बता दें की मतदाता अधिकार यात्रा के तहत रोहतास जिला के सुअरा में एक रैली का आयोजन किया गया था। उसके उपरांत यह दोनों नेता डेहरी पहुंचे। जहां गाड़ी के ऊपर खड़े होकर वे रोड शो करते नजर आए। इससे पहले सासाराम में भी एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था, जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लालू यादव, तेजस्वी और राहुल समेत महागठबंधन के कई नेता मंच पर एक साथ नजर आए।

ये भी पढ़ें- Vote Adhikar Yatra: ‘बिहारियों को कमजोर नहीं समझे प्रधानमंत्री’, तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- यहां खैनी के साथ रगड़ा जाता है चूना

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें