रायपुर। किसी भी पार्टी को जीत का सेहरा पहनाने में सबसे अहम भूमिका उसके कार्यकर्ताओं की होती है. चाहे वह चुनाव के प्रचार की बात हो या फिर मतदान और उसके बाद मतगणना की. सजग रहकर एक-एक मतदाता की पहचान से लेकर मतगणना के दौरान एक वोट की गिनती पर इन्हें अपनी पैनी नजर रखनी पड़ती है.
राजीव भवन में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं को ऐसी ही सावधानियों के पाठ पढ़ाए जा रहे हैं. राजयपुर जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे, मेयर प्रमोद दुबे, महामंत्री महेन्द्र छाबड़ी और विधायक विकास उपाध्याय उन्हें मतगणना के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल मतगणना होना है 70 वार्ड के प्रत्याशी और उनके मतगणना अभिकर्ताओं को शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा बुलाया गया था उनको हमारे वरिष्ठ नेताओं ने मार्गदर्शन दिया है. कल मतगणना के दौरान क्या-क्या त्रुटियां हैं किन-किन चीजों पर ध्यान रखना और किन विषयों पर आपको अपने मत को बचाना है इस संबंध में बताया गया है वहां पर तकनीकी रूप से हमारा प्रत्याशी और मतगणना अभिकर्ता लड़ सके और अपने मत को बचा सके.
वहीं कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मैं कोई भविष्य वक्ता नहीं हूं जो भविष्यवाणी कर सकूं. लेकिन यह मैं बड़े दावे के साथ कहता हूं कि छत्तीसगढ़ के 80 प्रतिशत से अधिक नगरीय निकायों में कांग्रेस के महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष होंगे. 80 प्रतिशत अगर मैं कह रहा हूं तो इसका अर्थ है कम से कम 8 नगर निगम, 25 से 30 नगर पालिका और 75 से 80 नगर पंचायतों में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि होंगे.