अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज वोट अधिकार सत्याग्रह रैली लेकर रायसेन पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के विषय में की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कहा कि ऐसा कहने का किसी को अधिकार नहीं है। बाकि उस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: शहडोल में भ्रष्टाचार का गणित: 1 लाख 25 हजार में पड़ी 2500 ईंटें, बिल देखकर चकरा जाएगा सिर

जीतू पटवारी ने कहा, किसी को भी किसी की मां के बारे में अभद्र टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। परिवार में मां-बाप, भाई-बहन यह राजनीतिक हिस्सा नहीं है। बाकी मुझे इस पूरे बयान के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन किसी की भी मां हो या नरेंद्र मोदी जी की मां हो, मां…मां  होती है। उसका सम्मान होना चाहिए।’

यह भी पढ़ें: सागर में बच्चे का हाथ कटा, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को जारी किया नोटिस, 4 हफ्तों में मांगा जवाब

वोट अधिकार सत्याग्रह को लेकर उन्होंने कहा कि यह आंदोलन देश बचाने के लिए है, कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है। लोकतंत्र बचाने के लिए किया जा रहा आंदोलन है। जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में शराब के नशे के मामले में बढ़ती महिलाओं की संख्या वाले बयान के बारे में कहा कि मैंने प्रदेश में शराब की खपत बढ़ने के आंकड़े को लेकर वह बात कही थी। सवाल किया कि क्या प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री बढ़ नहीं रही है? क्या पिछले साल की तुलना में शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री बढ़ी नहीं है? 

यह भी पढ़ें: सहेली के साथ भागी युवती: MP की लापता छात्रा नोएडा में करने गई थी ये काम, सामने आया मिर्जापुर कनेक्शन

उनके करीब आधे घंटे के भाषण के दौरान कार्यक्रम स्थल के सामने 6 एंबुलेंस का निकलना संयोगवश रहा। बीच भाषण रोककर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निकालने की मंच से अपील की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H