शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में वोट चोरी का मुद्दा गरमा गया है। नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में आज उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रेसवार्ता कर वोट चोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस प्रेसवार्ता में उन्होंने कुछ सैंपल मतदाता सूची के उदाहरण पेश किए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और पूर्व मंत्री मो. अकबर पर बड़े पैमाने पर फर्जी मतदाता बनवाने का आरोप लगाया है। विजय शर्मा ने कहा कि यह पूरा फर्जीवाड़ा राहुल गांधी के इशारे पर हुआ है और अब इसकी शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रेसवार्ता कर वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस समाज में झूठ फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि कवर्धा में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के इशारे पर बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से मतदाता परिचय पत्र बनाए गए हैं। जिस व्यक्ति का नाम कवर्धा की मतदाता सूची में हैं, उसी व्यक्ति का नाम रायपुर के एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो-दो स्थानों पर है। उन्होंने बताया कि फॉर्म-6 के तहत युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाता है, लेकिन इसका दुरुपयोग कर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का नाम भी जोड़ा गया है। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कई फर्जी मतदाताओं के विस्तृत जानकारी दी।
विजय शर्मा ने कहा कि फर्जी मतदाताओं के खिलाफ प्रदेश में कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हम न्यायालय में भी जा रहे हैं।
विजय शर्मा के आरोपों का पूर्व मंत्री अकबर ने किया खंडन
गृहमंत्री विजय शर्मा के द्वारा लगाए गए आरोपों को ख़ारिज करते हुए पूर्व मंत्री मो.अकबर ने कहा कि मैं उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करता हूं। मेरे द्वारा कभी भी कोई भी नाम नहीं जुड़वाया गया है।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जारी की फर्जी वोटरों की लिस्ट-
हफीज खान, पिता वाहिद खान, उम्र 57 — जिसका EPIC NO WIQ3104692 है।
(1) कवर्धा विधान सभा, बूथ क्रमांक-373, EPIC NO-WIQ3104692, मतदाता क्रमांक-535 है। मकान नं.-13, स. लोहारा, विधान सभा क्रमांक-72, कवर्धा में नाम दर्ज हैं। जिसका आधार कार्ड नं. 554763229995 है। जिसका आधार कार्ड पता मकान नं.-17/582, गंजपारा स्टेशन रोड, रायपुर में है। चूंकि यह व्यक्ति लोहारा का निवासी मोहम्मद बसीर खान की बिजली बिल-बीपी नं. 1002232794 के पते पर अपना नाम जोड़वाया है।
(2) रायपुर विधान सभा क्रमांक-50, रायपुर नगर उत्तर, बूथ क्रमांक-188, मतदाता क्रमांक-413 में नाम दर्ज हैं।
(3) एवं विधान सभा क्रमांक-50, रायपुर नगर उत्तर, बूथ क्रमांक-117, मतदाता क्रमांक-968, EPIC NO-TIS1608280 में नाम दर्ज है। एक ही व्यक्ति का नाम तीन बूथों में दर्ज है।
रियाज हुसैन, पिता सय्यद हुसैन, उम्र 75, आधार पता: क्वाटर नं.111, पानी टंकी के पास, तिलक नगर, गुड़ियारी, रायपुर, EPIC NO-WIQ3104684
(1) कवर्धा विधान सभा, बूथ क्रमांक-373, मतदाता क्रमांक-534, मकान नं.-13, वाईन शॉप, स. लोहारा के बिजली बिल बीपी नं. 1002232794 है। लोहारा निवासी बसीर मेमन है। EPIC NO-WIQ3104684 के पते पर फार्म 06 भरकर नाम दर्ज करवाया गया।
(2) रायपुर नगर पश्चिम, बूथ क्रमांक-79, मतदाता क्रमांक-548, EPIC NO-NHU2164408 में नाम दर्ज है।
(3) रायपुर नगर पश्चिम, बूथ क्रमांक-53, मतदाता क्रमांक-700 है। एक ही व्यक्ति का नाम तीन अलग-अलग बूथों में अलग-अलग EPIC NO में नाम दर्ज है।
फिरोज अली, पिता रमजान अली, उम्र 40, आधार पता: मकान नं. COO201, वार्ड नं.36, के.के. रोड, सुभाष नगर, मौदहापारा, रायपुर का निवासी है।
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-238, मतदाता क्रमांक-241, EPIC NO-WIQ2492155 में नाम दर्ज है।
(2) विधान सभा क्रमांक-50, रायपुर, सिविल लाइन, बूथ क्रमांक-167, मतदाता क्रमांक-1031, EPIC NO-WIQ2492155 में नाम दर्ज है। दोनों अलग-अलग बूथों में सेम EPIC NO से नाम दर्ज है।
मोहम्मद अशरफ, पिता मोहम्मद अख्तर, उम्र 40, आधार पता: के.के. रोड, मौदहापारा, रायपुर दरगाह, आधार नं. 918096096278, EPIC NO-WIQ3104635
फार्म 06 में भरकर मोहम्मद अरसद, पिता मोहम्मद अकबर, EPIC NO-WIQ2480457, लोहारा में नाम दर्ज करवाया गया। जिसका बिजली बिल बीपी नं. 1001145657 है। उपभोक्ता का नाम मोहम्मद अकबर, पिता मोहम्मद रशीद है।
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-373, मतदाता क्रमांक-863, EPIC NO-WIQ3104635 में नाम दर्ज है।
(2) रायपुर नगर उत्तर, बूथ क्रमांक-144, मतदाता क्रमांक-729, EPIC NO-KRS6972806। एक ही व्यक्ति का दोनों जगह अलग-अलग EPIC NO से नाम दर्ज है।
मोहम्मद तनवीर खान, पिता मोहम्मद जहीर, उम्र 35, आधार संख्या-359114445695, स. लोहारा
फार्म 06 भरकर मोहम्मद तनवीर खान, मोहम्मद व पीर मेमन, EPIC NO-MJT2984391, बिजली बिल बीपी नं.-1001144868 के घर के पते, स. लोहारा में नाम दर्ज करवाया।
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-373, मतदाता क्रमांक-652, EPIC NO-WIQ3248390
(2) विधान सभा क्रमांक-51, बूथ क्रमांक-4, रायपुर नगर दक्षिण, नयापारा, रायपुर में नाम दर्ज हैं। EPIC NO-WIQ3248390 में दोनों जगह नाम हैं।
अशफाक अहमद, पिता हमीद अहमद, उम्र 44, आधार संख्या-524456956490, मोहम्मद व तीर मेमन, EPIC NO-MJT2984391, बिजली बिल बीपी नं.-100112232794 के घर के पते स. लोहारा में नाम दर्ज करवाया है।
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-373, मतदाता क्रमांक-533, EPIC NO-WIQ3104676
(2) रायपुर नगर उत्तर, बूथ क्रमांक-135, मतदाता क्रमांक-166, EPIC NO-WIQ3104676
शेख इमरान, पिता शेख अनवर, उम्र 24, आधार नं.-450955829009, मोहम्मद बशीर मेमन, EPIC NO-MJT2984391, बिजली बिल बीपी नं.-1001144868 के घर के पते स. लोहारा में नाम दर्ज करवाया।
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-373, वीरांगना बूथ क्रमांक-541, EPIC NO-WIQ3104627, एस. आयरनरा में नाम दर्ज है।
(2) रायपुर विधान सभा क्रमांक-51, रायपुर दक्षिण 1, बूथ क्रमांक-7, मतदाता क्रमांक-176, EPIC NO-STL18900516। एक ही व्यक्ति का दो अलग-अलग बूथों में, अलग-अलग EPIC NO से नाम दर्ज है।
रमीज तेलीबांधा, अवंती विहार, रायपुर के पते पर नाम दर्ज।
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-373, EPIC NO-WIQ3104585, स. लोहारा में नाम दर्ज है।
(2) रायपुर ग्रामीण, बूथ क्रमांक-195, मतदाता क्रमांक-995, EPIC NO-WIQ3104585
रहीम अली, पिता अकबर अली, उम्र 42, आधार नं.-473983699449, मोहम्मद बशीर मेमन, EPIC NO-MJT2984391, बिजली बिल बीपी नं.-1001144868 के घर के पते स. लोहारा में नाम दर्ज करवाया।
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, मतदाता क्रमांक-540, EPIC NO-WIQ3104593, स. लोहारा में नाम दर्ज है।
(2) रायपुर नगर दक्षिण 5, वैरनबाजार, बूथ क्रमांक-32, मतदाता क्रमांक-753, EPIC NO-STL1633668। दोनों जगह एक ही आदमी के अलग-अलग EPIC NO से नाम है।
सोहैल खान, पिता अब्दुलगफ्फार खान, उम्र 31, आधार नं.-517914086894, मकान नं.-503, फिरोज मंजिल, मौदहापारा, रायपुर, फार्म 06 में मो. अरसद, पिता मो. अकबर, EPIC NO-WIQ2480457, बिजली बिल बीपी नं.-1001145657 के पते पर स. लोहारा में नाम दर्ज है।
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-373, मतदाता क्रमांक-865, EPIC NO-WIQ3104619
(2) रायपुर नगर उत्तर, मतदाता क्रमांक-814, EPIC NO-WIQ3104619। एक ही EPIC NO से दोनों जगह नाम दर्ज है।
मो. बिलाल, पिता अब्दुल सत्तार, उम्र 66, आधार नं.-772605112356, हाउस नं.-160, आदमी जी हाउस, मौदहापारा, रायपुर।
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-90, मतदाता क्रमांक-229, EPIC NO-WIQ2491991
(2) रायपुर नगर उत्तर, मतदाता क्रमांक-1369, EPIC NO-TIS1888627। एक ही व्यक्ति का दो अलग-अलग बूथों में दो अलग-अलग EPIC NO से नाम दर्ज है।
तय्यब खान, पिता मुन्नु खान, आधार नं.-796629394495, जे. ई. रोड, बिठ्ठल, फुल चौक, नवीन बाजार, रायपुर
(1) रायपुर उत्तर, बूथ क्रमांक-138, मतदाता क्रमांक-660, EPIC NO-TIS1633577
(2) रायपुर उत्तर, बूथ क्रमांक-138, मतदाता क्रमांक-104, EPIC NO-TIS1629021
(3) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-363, मतदाता क्रमांक-520, EPIC NO-WIQ3094612। एक ही व्यक्ति का तीन अलग-अलग EPIC NO में नाम दर्ज है।
हाबी बुल्लाह, पिता स्व. अजीमुल्लाह खान, आधार नं.-327254737195, के.के. रोड, मौदहापारा, रायपुर
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-363, मतदाता क्रमांक-518, EPIC NO-WIQ3104668। बिजली बिल बीपी नं.-1006189441 उपभोक्ता का नाम मो. कलीम खान के पते पर नाम दर्ज करवाया है।
प्यारे लाल साहू, पिता अंकलादू साहू, आधार नं.-769377548932, वार्ड नं.-18, कृष्णा नगर, सरदार बल्लभ भाई पटेल, भामसाह चौक, रायपुर
(1) रायपुर नगर पश्चिम, बूथ क्रमांक-161, मतदाता क्रमांक-191, EPIC NO-NHU2162865
(2) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, मतदाता क्रमांक-438, EPIC NO-WIQ3104700। एक ही व्यक्ति के दो अलग-अलग बूथों, अलग-अलग EPIC NO के मतदाता सूची में नाम दर्ज हैं।
राम सहोदर, पिता भगवान दास, उम्र 85, आधार नं.-948100684418, सतकार होटल गली, नर्मदापारा, रायपुर
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-187, मतदाता क्रमांक-435, EPIC NO-WIQ3144789, नगर पंचायत पिपरिया में नाम दर्ज है (अब रायपुर में रहता है, स्टेशन रोड की मतदाता सूची में नाम है और इसके साथ 4 और का नाम जुड़ा है)।
(2) रायपुर नगर उत्तर, बूथ क्रमांक-15, मतदाता क्रमांक-936, EPIC NO-TIS1873892। यह व्यक्ति का दो अलग-अलग बूथों में अलग-अलग EPIC NO से नाम दर्ज है।
फिरोज खान, पिता निश्री खान, उम्र 53, EPIC NO-WIQ2492015
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-239, मतदाता क्रमांक-91, नगर पालिका कवर्धा में नाम दर्ज है। चूंकि बीएलओ द्वारा लिखित में दिया गया है उक्त व्यक्ति को मेरे द्वारा नहीं जोड़ा गया है।
अमित कुमार, पिता दाऊराम साहू, आधार नं.-442917534888, अहिवारा, वार्ड 01, अहिवारा दुर्ग
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, ग्राम छोटू पारा, तहसील स. लोहारा, EPIC NO-WIQ3104718, मतदाता क्रमांक-437
अफजल खत्री, पिता अनवर खत्री, उम्र 37, आधार नं.-817810119587, मोहम्मद बशीर मेमन, EPIC NO-MJT2984391, बिजली बिल बीपी नं.-1001144868 के घर के पते स. लोहारा में नाम दर्ज करवाया है
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-542, बूथ क्रमांक-373, EPIC NO-WIQ3104569, स. लोहारा में नाम दर्ज है
मोहम्मद अशरफ, पिता मो. अकबर, उम्र 36, EPIC NO-WIQ2480457, मौदहापारा, रायपुर
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-373, मतदाता क्रमांक-892, स. लोहारा, कबीरधाम में नाम दर्ज है
नदीम सालट, पिता मोहम्मद जुबेर, उम्र 33, आधार नं.-505013188811, मोहम्मद बशीर मेमन, EPIC NO-MJT2984391, बिजली बिल बीपी नं.-1001144868 के घर के पते स. लोहारा में नाम दर्ज करवाया
(1) कवर्धा विधान सभा क्रमांक-72, बूथ क्रमांक-373, मतदाता क्रमांक-545, EPIC NO-WIQ3104601
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें