शरद पाठक, छिंदवाड़ा। बनाओ कीर्तिमान सबसे अधिक मतदान‘ की मुहिम को और अधिक गति देने के लिए NEWS 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम की ‘साइकिल से वोट यात्रा; जारी है। नेशनल साइकिलिस्ट आशा मालवीय आज गुरुवार छिंदवाड़ा पहुंची। जहां उन्होंने सुबह जिला प्रशासन की मदद से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली और उसके बाद छिंदवाड़ा के विभिन्न संगठनों से मिलकर मतदान के लिए जागरूक किया।
मध्य प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोग विधानसभा चुनाव में मतदान कर अपने अधिकार का सही उपयोग करें। इसकी जागरूकता के लिए आशा मालवीय मध्य प्रदेश की साइकिल यात्रा पर निकली है। साथ ही प्रदेश के हर विधानसभा में पहुंच कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रही हैं। जिससे प्रदेश की जनता बेहतर प्रतिनिधि चुन सके। इसके लिए वह हर दिन करीब 100 से 150 किलोमीटर साइकिल चला रही हैं। साइकिल से भारत का भ्रमण कर चुकी आशा मालवीय ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वोट यात्रा की शुरुआत की थी जहां वह मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहुंचेगी।
मध्यप्रदेश में मतदाता जागरूकता को लेकर NEWS 24 और Lalluram.com की मुहिम पर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए महिला साइकिलिस्ट आशा मालवीय 40 दिन की यात्रा कर रही है। बता दें कि 11 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में चेयरमैन नमित जैन और भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर इस वोट यात्रा को रवाना किया था। जिसके बाद नेशनल साइकिलिस्ट और पर्वतारोही आशा मालवीय साइकिल से वोट यात्रा कर प्रदेश के अलग-अलग जिलों पर पहुंच रही है और मतदाताओं को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक कर रही है।
महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने के साथ जागरूकता के उद्देश्य से प्रदेश के स्थापना दिवस एक नवंबर 2022 से राजगढ़ निवासी आशा मालवीय द्वारा निकाली गई साइकिल यात्रा 15 अगस्त को नई दिल्ली में संपन्न हो हुई थी। आशा मालवीय ने देश के 30 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से 25 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा की है। उन्होंने 30 राज्यों के करीब पांच लाख छात्रों से मुलाकात की और उन्हें महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक