Voter Adhikar Yatra: अररिया में रविवार (24 अगस्त) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जब ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आगे बढ़ रही थी, तभी अचानक माहौल हल्का-फुल्का और दिलचस्प हो गया।
तजस्वी ने चिराग को दी शादी की सलाह
दरअसल, पत्रकार वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर सवाल किया गया। तेजस्वी ने तीखे सियासी तंज के साथ चुटकी भी ले डाली। उन्होंने कहा कि, वे (चिराग पासवान) एक व्यक्ति विशेष (पीएम मोदी) के हनुमान हैं। हम जनता के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं। हां, मैं उन्हें ज़रूर सलाह दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए।
तेजस्वी की इस मज़ाकिया टिप्पणी पर वहां मौजूद लोग मुस्कुरा उठे। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाला पल तब आया, जब राहुल गांधी ने तुरंत ही मज़ाक में कहा कि, यह बात मुझ पर भी लागू होती है।
राहुल के मन में आया ‘शादी’ का ख्याल!
राहुल गांधी का यह हल्का-फुल्का जवाब वहां मौजूद पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के चेहरे पर हंसी ले आया। राजनीतिक बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच अचानक शादी का जिक्र होना माहौल को हल्का बना गया।
राहुल ने भले ही यह बात मज़ाक में कही हो, लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब उनके शादी को लेकर सवाल उठा हो। कई बार वे सार्वजनिक मंचों पर इस मुद्दे से बचते रहे हैं, लेकिन अररिया में यात्रा के बीच उन्होंने खुद ही इस पर टिप्पणी की है।
ये भी पढ़ें- मनीष वर्मा का राहुल और तेजस्वी पर तीखा वार, कहा- जो परिवार नहीं संभाल सके, वो बिहार को क्या संभालेंगे?
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें