रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र के मतदाताओं के लिए एक अच्छी खबर है. वार्डों के परिसीमन के बाद उनका नाम किस वार्ड में जुड़ा है इसे वे आसानी से अब जान सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एक लिंक शेयर किया गया है. जिसमें मतदाता अपने एपिक नंबर के माध्यम से जान सकते हैं कि उनका नाम किस वार्ड में तथा वार्ड के कौन से भाग में जुड़ा है. कृपया नीचे दी गयी लिंक का प्रयोग करें-
इस लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे..नीचे गूगल क्रोम पर वही लिंक दिखाई देगी. उसे क्लिक करेंगे तो साइट खुल जाएगा.

https://www.secsn.in/raipur/

आपको बता दें परिसीमन के बाद कई नए वार्ड बने और कई वार्ड विलुप्त भी हो गए और उनका नाम बदल गया. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों के वार्ड बदल गए हैं. चूंकि अब नगरीय निकाय चुनाव भी होना है. ऐसे में भाजपा ने निर्वाचन आयोग से परिसीमन को लेकर भी शिकायत की थी.