शिवपुरी। मध्यप्रदेश में आम विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे कोलारस और मुंगावली उप चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उप चुनाव में विकास के मुद्दे गायब हो गए हैं और अब जातीय समीकरणों आधार पर वोटों का तानाबाना बुना जा रहा है। लेकिन, कोलारस में जो हुआ, उससे वोटिंग से पहले ही तस्वीर साफ हो गई ! दरअसल, समाज सुधार के नाम पर इस क्षेत्र में जनजाति समाज का सम्मेलन बुलाया गया था। सम्मेलन में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक भाजपा नेता ने जैसे ही पार्टी का गुणगान करते हुए वोट देने की अपील की, वैसे ही लोग यह कहते हुए खड़े हो गए कि ‘नहीं देंगे-नहीं देंगे।’ और इसके बाद पंडाल खाली हो गया। लोगों के इस अप्रत्याशित बहिष्कार के बाद समाज के पदाधिकारियों ने भाजपा नेता को फिर मंच से उतार दिया। कोलारस, मुंगावली में 24 फरवरी को मतदान और 28 फरवरी को वोटों की गिनती होनी हैं। दोनों ही उप चुनावों में मुकाबला उम्मीदवारों के स्थान पर शिवराज बनाम सिंधिया हो गए हैं।
देखे वीडियो