अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में दूसरे चरण के लिए मतदान का करने का क्रम जारी है. जिसके लिए जिला निर्वाचन के द्वारा कई आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए है. जहां मतदाताओं का स्वागत किया गया. साथ ही मतदान केंद्र में बने सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र रहा. जिसमें मतदान करने के बाद मतदाताओं ने फोटो सूट कर सोशल मीडिया में शेयर कर, लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनने की अपील करते नजर आए. बलौदाबाजार में मतदान का क्रम जारी है. लोग घरों से निकल पोलिंग बूथ पर सपारिवार पहुंच रहे है.
मतदान करने आए मतदाताओं ने संदेश देते हुए कहा कि सबसे पहले वोट करना जरुरी है. बाद में दूसरा काम. वही जिले भर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार वोट करने वाले युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया.
जिले के आला अधिकारियों ने किया मतदान और की मतदान करने की अपील
जिला कलेक्टर एसपी सहित जिले के कई अधिकारी मतदाताओं के साथ कतार में दिखे. वही जिला अधिकारियों ने जिले के सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील किया.
स्काउट गाइड़ व एनसीसी के सदस्यों ने किया सेवा
जिलें में मतदान करने आने वाले ऐसे मतदाता जो कि शरीरिक रुप से अक्षम है. उनके मदद के लिए स्काउट गाइड़ व एनसीसी के सदस्य सेवा करते नजर आए. मतदान केंद्र में व्हील चेयर में बैठा कर मतदाता को पोलिंग बूथ के अंदर रखी वोटिंग मशीन तक ले जाने का कार्य में दिखे.