रायपुर. छत्तीसगढ़ चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए आज वोट डाले गये. मिली जानकारी के अनुसार इस चुनाव में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है. हांलाकि अब तक इसकी पुष्टि चेंबर चुनाव अधिकारी की ओर से नहीं की गई है. इस चुनाव में तीन पैनल की साख दांव पर लगी हुई है. जिसमें एकता पैनल से जितेंद्र बरलोटा,व्यापारी विकास पैनल के यूएन अग्रवाल और प्रगति पैनल से अमर गिदवानी अध्यक्ष पद के उम्मीवार है. सभी उम्मीदवार इस चुनाव में अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है.

रायपुर के देवेन्द्र नगर स्थित गुजराती स्कूल में चेंबर पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान किया गया. जहां सुरक्षा के मद्दे नजर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. वही फर्जी मतदाताओं को रोकने के लिए भी चेम्बर ने इस बार पुख्ता इंतजाम कर रखा था. रायपुर के अलावा बिलासपुर, कोरिया, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, कांकेर में चेंबर चुनाव के लिए मतदान किया गया.

इस चुनाव के दौरान अध्यक्ष,महामंत्री और कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए मतदान किया गया है. जिसके लिए प्रदेश भर के व्यापारी मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया.

व्यापारी एकता पैनल, प्रगति पैनल और व्यापारी विकास पैनल के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है. विशेषकर अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र बरलोटा, विकास पैनल के यूएन अग्रवाल और प्रगति पैनल के अमर गिदवानी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इसी तरह महामंत्री पद के लिए संजय कानूगा, एकता पैनल के लालचंद गुलवानी और प्रगति पैनल के संजय मूंदड़ा के बीच टक्कर है. कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रगति पैनल के बलराम आहुजा, विकास पैनल के विष्णु गोयल और एकता पैनल के प्रकाश अग्रवाल के बीच मुुकाबला है.

जानकारों की माने तो इस चुनाव में जातिवाद फेक्टर हावी रहेगा. एक अनुमान के मुताबिक सिंधी समाज, अग्रवाल समाज और जैन समाज के वोट ही चुनाव का फैसला करेंगे.

चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के बाद कल यानी मंगलवार को वोटों की गिनती की जाएगी. मुख्य निवार्चन पदाधिकारी शिवराज सिंह भंसाली व प्रमुख सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचंद गोलछा ने बताया कि मतपेटियों की सुरक्षा के लिए मतदान स्थल में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.