भोपाल. प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के क्रम में आज सोमवार को 6 मतदान केंंद्रों में दोबारा वोटिंग होने जा रही है. खंडवा, रीवा के कुछ मतदान केंद्रों में दोबारा वोट डाले जाएंगे. बता दें कि मतपत्र लूटे जाने के कारण यहां पुनः मतदान हो रहा है, वही भिंड में आज दूसरे चरण के चुनाव के नतीजे आने वाले है. बता दें कि 1 जुलाई को भिंड और अटेर जनपद के लिए दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. जिसके बाद आज 4 जुलाई को मतगणना हो रही है.
यहां होगी दोबारा वोटिंग
खंडवा जिले के मतदान केंद्र 120, जनपद पंचायत बड़ामलहारा की ग्राम पंचायत धनगुंवा के केंद्र 114, जनपद पंचायत रीवा की ग्राम पंचायत पडि़या में मतदान केन्द्र 115, जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मतदान केन्द्र 239 महुआटोला केंद्र पर आज सोमवार को दोबारा वोटिंग हो रही है. बता दे कि 1 जुलाई को गांव के 11 बदमाशों ने चुनाव के दिन मतदान की खिड़की तोड़कर पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट कर मतपत्र लुटे थे जिसके चलते मतदान को शून्य घोषित कर दिया गया था, और आज सुबह यहां 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक दोबारा वोटिंग हो रही.
यहां आएंगे नतीजे
भिंड और अटेर की 149 पंचायतों के लिए सरपंचों के भाग्य का फैसला आज होगा. जिसके लिए आज सोमवार को मतगणना शुरु हो गई है. जानकारी के मुताबिक भिंड के ITI परिसर में भिंड जनपद के लिए 107 टेबल और अटेर जनपद की मतगणना के लिए 123 टेबल लगाई गई है, जिससे तीन राउंड में समय से मतगणना का कार्य पूरा हो सके.
मतगणना स्थल और दोबारा वोटिंग वाले इलाके में इस बार भारी पुलिस बल तैनात किए गए है. जिलें के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में मतदान हो रहा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक