चंडीगढ़। भाजपा शासित नगर निगम चंडीगढ़ की 35 सीटों के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. मतगणना 27 दिसंबर को होगी. सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने में देरी की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. इस बार शहर के सभी 35 वार्डों से आम आदमी पार्टी (AAP) के आ जाने से त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. अतीत में लड़ाई दो पार्टी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच होती थी.

अमृतसर और कपूरथला में बेअदबी मामले में दो लोगों की लिंचिंग, आरोपियों के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, देश-विदेश के सिख समुदाय में रोष

 

3 लाख 01 हजार 275 महिलाओं सहित कुल 6 लाख 33 हजार 475 मतदाता 203 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सत्तारूढ़ भाजपा ने पिछले 6 वर्षों में अपने मुख्य अभियान एजेंडे के रूप में विकास और उसकी उपलब्धियों को बनाया है. भाजपा से लगातार 3 चुनाव हारने के बाद कांग्रेस को सत्ता विरोधी लहर पर भरोसा है. पार्टी ने कहा है कि भगवा पार्टी ‘सिटी ब्यूटीफुल’ के टैग को बनाए रखने में बुरी तरह विफल रही है. आप का अभियान काफी हद तक शहर में अपने सफल ‘दिल्ली मॉडल’ को दोहराने पर केंद्रित है. शहर के विभिन्न हिस्सों में कुल 212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 694 बूथों में से 220 संवेदनशील हैं. इनमें से ज्यादातर बूथ उन 13 नए गांवों में हैं, जिनका विलय नगर निगम में हुआ था.

Mob Lynching: पवित्र ग्रंथ की बेअदबी करने वालों को बीच चौराहे फांसी पर लटका देना चाहिए- सिद्धू

 

2016 के निकाय चुनाव के विपरीत प्रति मतदान केंद्र पर लगभग 1,000 मतदाता होंगे. 2016 में यह आंकड़ा लगभग 1,400-1,500 था. 6,000 से अधिक पुलिस और बीएसएफ के जवान चुनाव ड्यूटी पर होंगे. इनमें 4200 चुनाव अधिकारी होंगे.