इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में जिला पंचायत के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। जहां जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 में सदस्य का उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान करने लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। वहीं आगामी 30 तारीख को मतगणना होगी।

जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि, जिला पंचायत के वार्ड नं 2 में सदस्य पद के लिए मतदान सुबह से शुरू हो चुका है, जो शाम के तय समय तक चलेगा। लोग मतदान करने के लिए केंद्रो तक पहुंच रहे है। उन्होंने कहा इसके लिए हमारी अलग-अलग टीमें क्षेत्रों में लगातार प्रवास कर रही है। मतदान के बाद आगामी 30 तारीख को मतगणना होगी।

मंच पर ही भिड़े अध्यक्ष और पार्षद: अध्यक्ष के विकास कार्यो की मंच से खोली पोल, Video Viral

बता दे, कि खंडवा जिला पंचायत अध्यक्ष का पद एससी महिला के लिए आरक्षित है। पहले यहां भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ी कंचन मुकेश तनवे निर्दलीय जीतकर आई थी। इसके बाद में बीजेपी ने उन्हें वापस पार्टी में लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद कंचन तनवे को भाजपा ने खंडवा विधानसभा से विधायक का टिकट दिया और वह चुनाव जीतकर विधायक बन गई।

तिब्बती सांसदों ने भारत का जताया आभार: कहा- ‘चीन की दमनकारी नीतियों से हो रहा मानवाधिकार का हनन’

जिसके चलते जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सदस्य का पद खाली है, जिसके लिए आज मतदान हो रहा है। उपचुनाव में जो भी महिला उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होकर आएगी, माना जा रहा है कि वहीं महिला जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भी संभालेगी। यही कारण है, जो बीजेपी और कांग्रेस सहित कुल 14 उम्मीदवार जिला पंचायत उपचुनाव के चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H