पाकिस्तान में आज का दिन बेहद अहम है. आज पाकिस्तान की जनता नई सरकार बनाने के लिए वोटिंग कर रही है. नेशनल असेम्बली की 272 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में 171 महिलाएं किस्मत आजमा रही हैं. यह पहला मौका है, जब इस देश में इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं. सुरक्षा के मद्देनजर 3,70,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है.
क्वेटा में धमाका
पाकिस्तान में चल रहे आम चुनाव के बीच क्वेटा शहर में एक मतदान केंद्र के बाहर आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 31 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए. इससे पहले यहां चुनाव अभियान के दौरान हुई आतंकवादी घटनाओं में 3 उम्मीदवारों समेत लगभग 200 लोग मारे गए. आज लश्कर-ए-तैयब्बा के सरगना और मुंबई 26/11 हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफीज सईद ने भी वोट डाला है. पाकिस्तान के चुनाव में भारत और नरेन्द्री मोदी का मुद्दा भी अन्य स्थानीय मुद्दों के साथ छाया रहा है.