भोपाल। एमपी नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 11 नगर निगम में नगर सरकार चुनने के लिए वोटिंग जारी है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना नगर निगम में सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद में मतदान हो रहा है। इधर मतदान से पहले अंबाह के पूर्व नपा अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब और कारतूस जब्त किया है। शराब चुनाव में बांटा जा रहा था। इधर खंडवा में मतदान केंद्र-71 उर्दू स्कूल में तकनीकी खराबी के EVM बंद हो गया है। इसके कारण वोटिंग रुकी हुई है। सेक्टर ऑफिसर को सूचना दी गई है। वहीं भोपाल से लोकतंत्र के पर्व की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। भोपाल में 106 साल की माया देवी ने वोट डाला। वोट डालने के बाद माया देवी ने कहा कि उनकी एक ही इच्छा कि बस शहर में साफ़ सफ़ायी रहे। ग़रीबों की खाना और रोज़गार मिले। युवाओं से माया देवी ने वोट डालने की अपील की।

अंबाह पुलिस ने घर में दबिश देकर अंबाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। शराब चुनाव में वोटाें के बदले बांटी जा रही थी। मधुराज तोमर की पत्नी पार्षद पद का चुनाव लड़ रही हैं। पुलिस ने शराब के साथ पूर्व नपा अध्यक्ष को पकड़ा। एफआइआर दर्ज कर भाजपा प्रत्याशी के पति काे भी पुलिस ने थाने में बैठा लिया।

दरअसल, अंबाह नगर पालिका के पार्षदों के लिए मतदान हो रहा है। इस मतदान से पहले मंगलाव देर शाम पुलिस ने अंबाह में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान ही मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को सूचना मिली कि 12 से 15 आदतन अपराधी अंबाह में चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। इन बदमाशों के नाम-पते लेकर पुलिस टीम दबिश दे ही रही थी, इसी दौरान सूचना मिली कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर के घर में शराब रखी है जो वोटरों को बांटी जा रही है। मुधराज तोमर की पत्नी मंजू तोमर वार्ड क्रमांक- 4 से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी हैं, इसी चुनाव में यह शराब बंट रही थी। एसपी आशुतोष बागरी ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर मधुराज सिंह तोमर के सदर बाजार स्थित घर से 11 पेटी देसी, 1 पेटी ब्लेंडर स्प्राइट, 5 बोतल मेकडबल, 25 क्वार्टर डाक्टर स्पेशल शराब यानी करीब 113 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। तलाशी के दौरान पुलिस को मधुराज तोमर के घर से 12 बोर बंदूक के करीब 10 से 15 कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने मधुराज तोमर को पकड़ा और उसके घर से मिली अवैध शराब को बोरों में भरकर थाने लाया गया! वही पुलिस ने मधुराज सिंह तोमर के खिलाफ आबकारी एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसके कुछ देर बाद ही मधुराज की पत्नी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं पार्षद प्रत्याशी के पति गिर्राज तिवारी को भी पुलिस ने अंबाह थाने में बैठा दिया है। इसके अलावा करीब आधा दर्जन और संदेहियाें को अंबाह पुलिस ने पकड़ा है।

खंडवा में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से यहां पर मतदान शुरू हो गया। खंडवा की अब्बास तैयब उर्दू प्राथमिक शाला को मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां पर वार्ड क्रमांक 16 के 11 मतदान बूथ बनाए गए हैं। बता दें कि यह वहीं स्थान है, जहां मंगलवार सुबह बारिश के कारण पानी भर गया था। हालांकि स्थिति आज ठीक है।खंडवा में मतदान केंद्र- 71 उर्दू स्कूल में तकनीकी खराबी के कारण EVM बंद गया है। कुछ वोट डालने के बाद मशीन में दिक्कत आने के कारण मशीन ने काम करना बंद कर दिया। इसके कारण वोटिंग रुकी हुई है।

इंदौर में मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी महापौर प्रत्याशियों ने भगवान की शरण ली। मतदान केंद्र पहुंचने से पहले बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव रंजीत हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला बाणगंगा के मरी माता चौराहा स्थित गणेश मंदिर पहुंचे और दर्शन कर जीत की कामना की। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने परिवार सहित नगरी निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग किया। लाइन में लगकर सह परिवार मंत्री तुलसी सिलावट ने मतदान किया।

भोपाल में भी मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। वहीं भोपाल से भोपाल में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विभा पटेल ने मतदान कर दिया है। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी स्थित मतदान केंद्र में विभा पटेल ने वोटिंग की। विभा पटेल ने जनता से वोट करने की अपील की। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ने भी मतदान किया। परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग की।यादव ने वोट डालने के बाद कहा कि मतदाताओं का अच्छा रुझान है। सावन में महाकाल कृपा बरसाएंगे।

ग्वालियर नगर निगम की BJP प्रत्याशी सुमन शर्मा परिवार के साथ वोट डालने पहुंची। उन्होंने एमआईटीएस के मतदान केंद्र क्रमांक 408 पर मतदान किया। शर्मा ने कहा कि जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी। आम आदमी पार्टी कांग्रेस का खेल बिगाड़ेगी। मतदान प्रतिशत इस बार बढ़ने की उम्मीद भी है। भाजपा महापौर पद की प्रत्याशी सुमन शर्मा घर के पास आंगनबाड़ी केंद्र पंचशील पार्क पर सुबह 8 बजे मतदान किया। AAP की प्रत्याशी डॉ रुचि गुप्ता चुनाव में सुबह 7 बजे वार्ड क्रमांक-60 के भाग संख्या 10 में वोट डाला। वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एएमआई शिशु मंदिर पर दोपहर 3:45 बजे मतदान करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर प्रातः 10.45 पर मुरार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के कमरा नंबर 2 बारादरी चौराहा मुरार में पहुचकर मतदान करेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर नगर निगम चुनाव में मतदान सुबह 9 बजे स्टेट बैंक तानसेन नगर चौराहे स्थित वुनियादी प्रशिक्षण केंद्र बीएड कालेज में अपने परिजनों के साथ करेंगे।

सतना में नगरी निकाय समेत पांच नगर परिषदों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। चित्रकूट, जैतवारा विरसिंहपुर, कोठी और उचेहरा नगर परिषद में मतदान हो रहा है। सतना नगर निगम में 290 मतदान क्रेंद बनाये गये हैं।नगर निगम के 45 वार्ड के लिए 253 पार्षद प्रत्याशी और 9 महापौर प्रत्याशी मैदान में हैं। 2 लाख 14 हजार 185 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। प्रथम चरण के नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये नगर पालिक निगम में 290 मतदान केन्द्र, नगर परिषद चित्रकूट में 25, उचेहरा में 19 तथा कोठी, जैतवारा और बिरसिंहपुर में 15-15 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे के मतदान शुरू हो चुका है और सुबह से ही मतदान को लेकर सभी मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ।कतारें लगना शुरू हो गयी है।

बुरहानपुर में वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक 11% मतदान हुआ है। मतदान केंद्र पर मतदाता सुबह से ही अपना वोट डालने लगातार पहुंच रहे हैं। नगर निगम सीमा क्षेत्र में 1,77,666 मतदाता हैं। साथ ही नगर परिषद शाहपुर के लिए भी मतदान प्रक्रिया जारी है। नगर परिषद शाहपुर में 15,750 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।

मंदसौर में नगरीय निकाय के पहले चरण का आज मतदान जारी है। मंदसौर में दो नगरीय निकायों में पहले चरण में मतदान डाले जा रहे हैं। मंदसौर नगर पालिका क्षेत्र के 40 और ग्राम नगरी की नगर परिषद के 15 वार्डो के लिए लोग वोट डाल रहे हैं। पहले चरण में 1 लाख 27 हजार 874 मतदाता 164 मतदान केंद्रों में अपमे मत का इस्तेमाल कर रहे हैं। दोनों निकायों में 129 प्रत्याशी मैदन में हैं।

नरसिंहपुर में नगरी निकाय चुनाव को लेकर नरसिंहपुर जिले के आठ नगरपालिका क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाताओं की लाइन मतदान केंद्रों पर लग चुकी है। नरसिंहपुर जिले में 1, 85000 के लगभग मतदाता मतदान करेंगे। 142 वार्डो में 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नरसिंहपुर में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है लेकिन कुछ वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी दोनों पार्टियों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं।

नीमच। नीमच जिले नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत प्रथम चरण के लिए नीमच नगर पालिका एवं जीरन नगर परिषद में कुल 127 मतदान केन्‍द्रों पर मतदान हो रहा है। प्रथम चरण के मतदान में नीमच के 40 वार्डो में कुल 92 हजार 148 मतदाता अपने मताधिकार उपयोग कर रहे हैं। इसी तरह जीरन निकाय क्षैत्र में 15 वार्डो में 8 हजार 993 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। नगरीय क्षैत्र नीमच में 112 एवं जीरन में 15 मतदान केन्‍द्र बनाये गये हैं।सुबह 7 बजे मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंच लगे थे। मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।

मुरैना में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। अंबाह-पोरसा नगर पालिका में मतदान जारी है। यहां वोटरों में जमकर उत्साह है। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर महिला और पुरुषों की लम्बी कतार है। पहले चरण में मुरैना जिले की अंबाह और पोरसा नगर पालिकाओं के 33 पार्षदों का चुनाव हो रहा है। अंबाह नगर पालिका के 18 वार्डों के लिए 58 प्रत्याशी मैदान में है। 35,258 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।

छिंदवाड़ा में बरसते पानी के बीच आज सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। आज छिंदवाड़ा में शहर की सरकार चुनी जाएगी । छिंदवाड़ा नगर निगम में 48 वार्ड आते हैं यहां पर महापौर पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में है एवं 48 वार्ड में 185 प्रत्याशी पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे हैं। छिंदवाड़ा में महापौर पद के लिए कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी, नेशनल कोंग्रेस और बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में हैं। सुबह से लगातार चल रही बारिश के बावजूद भी मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है और सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में लोगों का आना शुरू हो गया था। लगातार हो रही बारिश में भी विकलांग और वृद्ध वोटर भी वोट डालने पहुंचे। पहली बार वोट डाल रहे युवा मोटर्स में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
अभी तक सभी मतदान केंद्रों में सामान्य स्थिति है कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं प्राप्त हुआ है।

बैतूल जिले के तीन निकायों में मतदान जारी है। नगरपालिका बैतूल, नगरपालिका आमला और नगर परिषद शाहपुर में मतदान जारी है। तीनों निकायों में कुल 1 लाख 15 हजार 150 मतदाता हैं। 57 हजार 983 पुरुष मतदाता और 57 हजार 153 महिला मतदाता हैं। ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 14 है। तीनों निकायों में कुल 66 वार्ड, जिनमें से बैतूल के 33, आमला के 18 और शाहपुर के 15 वार्ड शामिल है। तीनों निकायों में बनाए गए कुल 153 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। तीनो निकायों के कुल 265 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है।

आगर मालवा जिले में नगरी निकाय चुनाव के प्रथम चरण में आगर मालवा जिले की पढ़ो नगर परिषद में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। नगर परिषद बड़ोद के कुल 15 वार्डों में 48 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यहां 100 19 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई है। जहां मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

दतिया में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मतदान केंद्र क्रमांक- 73 में मतदान किया। मतदान के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र वाद को वोट मतलब भाजपा को वोट। विकास को वोट मतलब भाजपा को वोट। इस दौरान मिश्रा ने नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया।

सिवनी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। बारिश के बावजूद मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं। सिवनी के एक मतदान केंद्र में करीब 100 साल की एक बुजुर्ग महिला भी मतदान के लिए पहुंची। नगर पालिका क्षेत्र सिवनी में 24 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 118 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 88 हजार 55 हैं। इनमें पुरूष मतदाता 43 हजार 475 एवं महिला मतदाता 44 हजार 577 हैं. इसी तरह नगर परिषद बरघाट में 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 9 हजार 747 हैं। इनमें पुरूष मतदाता 4 हजार 738 एवं महिला मतदाता 5 हजार 6 हैं। बता दें कि इन मतदान केन्द्रों मे 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

वोटिंग के एक दिन पहले कांग्रेस का नकली घोषणा पत्र वायरल: पार्टी नेताओं ने बताया विरोधियों की साजिश, थाने में दर्ज कराई शिकायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus