रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश भर में मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व पर युवा, बुजुर्ग और महिलाओँ में मतदान डालने जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान करने पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं. इसी बीच प्रदेश भर में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक औसत 30 प्रतिशत मतदान होने की खबर आई है. हालांकि कई जगहों पर तेज मतदान से लोगों में उत्साह नजर आ रहा है, तो कई जगहों पर धीमे मतदान से लोग परेशान है.

प्रदेश भर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. कहीं से भी कोई हिंसक घटना की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि कांकेर और बेमेतरा में बीजेपी और निर्दलीय प्रत्य़ाशियों के द्वारा मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में भी लिया है. बता दें कि प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2848 वार्डो के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

वहीं चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिकृत आकड़े के अनुसार 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 9 बजे तक करीब 10 प्रतिशत वोटिंग हुआ था.