Lok Sabha Election Phase 5. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग चल रही है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अपना वोट डाला. राजनाथ सिंह खुद लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं.

उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग बांदा में 14.57 फिसदी हुई है. सबसे कम मतदान गोंडा में 9.55 प्रतिशत हुआ है. बता दें कि पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है. यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर चार केंद्रीय मंत्री सहित भाजपा के 11 मौजूदा सांसदों का राजनीतिक भविष्य तय होना है.

इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा में भीड़ हुई बेकाबू, बैरिकेटिंग तोड़कर अंदर घूसे लोग, जमकर हुआ हंगामा

इनमें हाई-प्रोफाइल रायबरेली और अमेठी सीटें भी शामिल हैं, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री क्रमश: स्मृति ईरानी मैदान में हैं. बता दें कि इन 14 सीटों में 13 पर भाजपा का कब्जा है. वहीं कांग्रेस ने पिछले चुनाव में रायबरेली की सीट ही बचा पाई थी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक