![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar by-election 2024: बिहार उपचुनाव में चार विधानसभा क्षेत्रों रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज में मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया है. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय ने दी है. चार सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी, जो शाम 6 बजे तक चली. इसी के साथ प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई. चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आएगा.
रामगढ़ में सबसे अधिक मतदान
बिहार उपचुनाव की चारों सीटों पर शाम 5 बजे तक कुल 51.36 फीसदी वोटिंग हुई है. इन चारों सीटों में से सबसे अधिक रामगढ़ में 58.68 प्रतिशत, दूसरे नंबर पर बेलागंज 52.10% तीसरे नंबर पर इमामगंज में 51.68 प्रतिशत और चौथे नंबर पर तरारी विधानसभा में 50.10% मतदान हुए हैं.
7,000 सुरक्षा बलों की तैनाती
बता दें कि बिहार पुलिस ने स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी की थी. 04 विधानसभा उप-चुनाव के लिए करीब 7,000 सुरक्षा बलों और 2,550 गृहरक्षकों की तैनाती की गई थी. सुरक्षा बलों में अर्द्धसैनिक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और जिला बल शामिल थे. इसके साथ हीं अश्वारोही दल और बम निरोधक दस्ते की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी. चार सीटों पर 1757 ईवीएम का उपयोग होगा. 1868 वीवीपैट इस्तेमाल किए जाएंगे. तरारी में 10, बेलागंज में 14, रामगढ़ में पांच और इमामगंज में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का PM मोदी पर बड़ा हमला, दरभंगा AIIMS का शिलान्यास करने पर पूछे ये 4 कड़वे सवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
खबर अभी अपडेट हो रही है.