रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से जारी मतदान का समय शाम 5 बजे खत्म हो गया है. हालांकि जिन मतदाताओं को पर्ची बांटी गई है और कतार में खड़े हैं, वो मतदान कर सकेंगे. क्योंकि अभी भी पोलिंग बूथ के बाहर और अंदर लोगों की भीड़ लगी हुई है. शाम 5 बजे तक औसत 65 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2 हजार 848 वार्डों पर मतदान हुआ.

प्रदेश भर में निकाय चुनाव के लिए वोट डाले गए. लोकतंत्र के इस महापर्व पर युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. वोटिंग के दौरान जांजगीर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. साथ ही लोरमी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच हाथापाई भी देखने को मिला.

दोपहर तीन बजे तक का आकड़ा

वहीं कांकेर और बेमेतरा में बीजेपी और निर्दलीय प्रत्य़ाशियों पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप भी लगा. मामले में एक संदेही गिरफ्तारी भी हुई. साथ ही बैलेट पेपर से मतदान होने की वजह से वोटिंग भी धीमी रही. जिससे मतदाताओं में नाराजगी दिखी.

दोपहर एक बजे तक का आकड़ा