नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में वोटिंग होगी, वहीं 18 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में अभी से आचार संहिता लागू हो गई है. अब केंद्र सरकार भी हिमाचल प्रदेश के लिए कोई घोषणा नहीं कर सकेगी.

चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव में फोटो वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल होगा.

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में 7,521 पोलिंह बूथ हैं, जहां वीवीपैट का इस्तेमाल होगा. उन्होंने कहा कि हर चुनावी रैली की वीडियोग्राफी होगी.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं, जहां  36 कांग्रेस के पास, 27 बीजेपी के पास और 5 निर्दलीय के पास हैं.

हिमाचल प्रदेश में अभी कांग्रेस की सरकार है. वहां मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हैं. वहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है.