शिमला, हिमाचल प्रदेश। आज लोकतंत्र का पर्व हिमाचल प्रदेश में मनाया जा रहा है. यानि कि आज विधानसभा चुनाव के लिए 68 सीटों पर मतदान जारी है. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. हालांकि हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि अगर मतदान केंद्रों पर ज्यादा लोग होंगे, तो मतदान का समय बढ़ाया जा सकता है.
प्रदेश में पहली बार वोटिंग के लिए VVPAT मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया- ”आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है. मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें.”
प्रेम सिंह धूमल और वीरभद्र सिंह के बीच सीधी टक्कर
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और कांग्रेस की ओर से वर्तमान सीएम वीरभद्र सिंह के बीच सीधा मुकाबला है.
खास बातें
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 18 पॉलिटिकल पार्टियों के 337 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें 138 पुरुष और 19 महिला प्रत्याशी हैं. सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार कांगड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सबसे कम यानि 2 प्रत्याशी झाडूता से खड़े हैं.
कुल मतदाता राज्य में 50 लाख 25 हजार 941 हैं, जिसमें 25 लाख 68 हजार 761 पुरुष वोटर्स और 24 लाख 57 हजार 166 महिला वोटर्स हैं.
मतदान को लेकर सुरक्षा कड़ी
मतदान केंद्रों पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात हैं. वोटिंग के लिए 11 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को लगाया गया है. 5 हजार से ज्यादा होमगार्ड के जवान हैं.
399 अतिसंवेदनशील बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.
80 साल के वीरभद्र सिंह की साख दांव पर
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का ये आखिरी चुनाव है. 80 साल के वीरभद्र 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का ताज पहन चुके हैं. वे अर्की सीट से चुनाव मैदान में हैं.
प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर से लड़ रहे हैं चुनाव
वहीं भाजपा के सीएम पद के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पहली बार सुजानपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र BJP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल का गृह क्षेत्र है. सुजानपुर से मौजूदा BJP विधायक नरेंद्र ठाकुर अब हमीरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.
18 दिसंबर को आएंगे नतीजे
हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. इसी दिन यहां नतीजे घोषित किए जाएंगे.