रायपुर। नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर राजधानी के वृंदावन हाल में नवसृजन मंच द्वारा आयोजित “बिटिया जन्मोत्सव” कार्यक्रम में 201 बेटियों के माता-पिता को सम्मानित किया गया. 10 दिन से लेकर 6 माह तक की नन्ही बच्चियों की किलकारी से सभागार गूंज उठा. संस्था पिछले 11 वर्षों से इस अनूठे आयोजन के जरिए बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित कर रही है और अब तक हजारों परिवारों को सम्मानित कर चुकी है.

इस विशेष अवसर पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहिब, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा और एनसीसी अधिकारी शीला खांडे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. मंत्री गुरु खुशवंत साहिब ने कहा कि नवरात्र में कन्या पूजन और बेटियों का सम्मान करना अद्भुत अनुभव है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हर शहर में होने चाहिए ताकि समाज में बेटियों के जन्म को लेकर सकारात्मक संदेश जाए.

कार्यक्रम के तहत कन्या पूजन के बाद सभी 201 नन्ही बच्चियों की आरती उतारी गई और उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाई गई. मा दुर्गा के स्वरूप में सजी नन्ही जसलीन कौर, हाथों में त्रिशूल थामे, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनीं. इस दौरान “कन्या शक्ति सम्मान” के अंतर्गत नौ महिलाओं को भी सम्मानित किया गया, जिनमें प्रशासन, शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता, साहित्य और योग क्षेत्र की महिलाओं का योगदान शामिल रहा.

संस्था की ओर से सभी परिवारों को सम्मान पत्र और बेबी किट (फ्रॉक, खिलौने, मच्छरदानी, साबुन-पाउडर आदि) भेंट की गई. साथ ही, महिला एवं बाल विकास विभाग और डाकघर की ओर से सुकन्या योजना, नोनी योजना, मातृत्व समृद्धि योजना से संबंधित स्टॉल लगाए गए और नन्ही बच्चियों का आधार कार्ड भी शिविर में बनाया गया.

अंत में कन्या भोज का आयोजन हुआ, जिसमें सभी को प्रसाद स्वरूप पूड़ी-चना और हलवा परोसा गया. कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल जैन और डॉ. प्रीति सतपथी ने किया.