रोहतक, हरियाणा। हरियाणा की कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने लड़कियों की सुरक्षा पर एक ऐसा बयान दिया है जिससे बीजेपी सरकार मुश्किल में फंस सकती है. हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के सवाल पर कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि सरकार हर लड़की को सुरक्षा नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि क्या शासन या प्रशासन घर-घर जाकर हर लड़की को सुरक्षा दे सकता है?
एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने के लिए समाज को अपनी सोच बदलनी होगी. उन्होंने कहा कि सामाजिक, धार्मिक और दूसरे संगठनों को साथ लेकर आंदोलन चलाया जाना चाहिए.
बता दें कि पिछले दिनों सोनीपत की एक बेटी की रोहतक में रेप के बाद निर्ममता से हत्या कर दी गई. वहीं, छेड़छाड़ से तंग छात्राएं गांव से बाहर के स्कूलों में पढ़ने जाने के लिए तैयार नहीं हैं। रेवाड़ी के बाद पलवल और गुरुग्राम में भी स्कूल के अपग्रेडेशन को लेकर छात्राएं अनशन कर रही हैं.