Waaree Energies: भारतीय स्टॉक मार्केट में एनर्जी सेक्टर अक्सर सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ रिन्यूएबल एनर्जी की नहीं, बल्कि एक ऐसे निवेश फैसले की है जिसने घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों का ध्यान खींच लिया है.
Waaree Energies Ltd. ने अपनी सहायक कंपनी Waaree Energy Storage Solutions Pvt. Ltd. (WESSPL) में ₹300 करोड़ का भारी निवेश करने का ऐलान किया है. यह रकम कंपनी के एनर्जी स्टोरेज डिविजन को मजबूत करने और भारत में लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए लगाई जाएगी.
Also Read This: कर्ज के जाल से कैसे निकलें? जानिए वो स्मार्ट रास्ते जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

कंपनी ने क्या कहा? (Waaree Energies)
वारी एनर्जीज़ ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसने यह निवेश राइट्स इश्यू के ज़रिए किया है. कंपनी अपनी सहायक इकाई में नए शेयर खरीद रही है, जिसके तहत भुगतान दो चरणों में किया जाएगा:
- पहला भुगतान: ₹5 प्रति शेयर अभी
- दूसरा भुगतान: ₹5 प्रति शेयर बाद में
- पूरा भुगतान कैश में होगा और किसी अन्य तरीके से नहीं.
इस निवेश का इस्तेमाल एक बड़ी फैक्ट्री खड़ी करने में होगा, जिसकी क्षमता होगी 3.5 गीगावाट-घंटे (GWh) की एडवांस लिथियम-आयन बैटरी तैयार करने की.
Also Read This: कौन बनेगा आज शेयर बाजार का ‘गेमचेंजर’? ये 7 स्टॉक क्यों हैं आज रडार पर?
कंपनी की प्रोफाइल
- Waaree Energy Storage Solutions Pvt. Ltd. (WESSPL) की स्थापना 2020 में मुंबई में हुई थी.
- कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है.
- पिछले तीन सालों में इसका कोई बड़ा रेवेन्यू सामने नहीं आया.
- वारी एनर्जीज के पास पहले से ही 100% स्वामित्व है, इसलिए इस निवेश से ओनरशिप स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं होगा.
विदेशी निवेशकों का भरोसा (Waaree Energies)
भारतीय स्टॉक में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की दिलचस्पी को बाजार हमेशा ध्यान से देखता है.
- जून 2025 की तिमाही में FII ने अपनी हिस्सेदारी को 0.70% से बढ़ाकर 2.68% कर दिया है.
- यह साफ संकेत है कि अंतरराष्ट्रीय निवेशक भी इस कंपनी की ग्रोथ स्टोरी पर दांव लगा रहे हैं.
Also Read This: अब लोन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर! तेज, आसान और बिना झंझट के घर बैठे पाएं पर्सनल लोन
शेयर परफॉरमेंस
- पिछले 6 महीने में स्टॉक 43% तक चढ़ा है.
- 2025 की शुरुआत से अब तक स्टॉक 22% ऊपर है.
- 52-वीक हाई: ₹3865
- 52-वीक लो: ₹1863
- यानि, स्टॉक ने अपने लो लेवल से अब तक लगभग 87% की जोरदार रैली दिखाई है.
निवेशकों के लिए क्या संकेत? (Waaree Energies)
- एनर्जी ट्रांजिशन और ग्रीन स्टोरेज टेक्नोलॉजी आने वाले सालों में भारत में सबसे बड़ा निवेश थीम माना जा रहा है.
- कंपनी का नया निवेश इसकी सस्टेनेबिलिटी स्ट्रैटेजी और लॉन्ग-टर्म विजन को मज़बूत करेगा.
- FII की बढ़ती हिस्सेदारी यह बताती है कि ग्लोबल मार्केट भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश है.
निवेश सलाह: अगर आप हाई-ग्रोथ सेक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी थीम पर दांव लगाना चाहते हैं, तो यह स्टॉक आपके रडार पर होना चाहिए. हालांकि, शॉर्ट-टर्म वोलैटिलिटी को देखते हुए निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें.
Also Read This: ग्लोबल दबाव से टूटा भारतीय बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, IT और ऑटो सेक्टर बने गिरावट के सौदागर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें