पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबन्द। पीडीएस मामले में मैनपुर विकासखंड की लचर व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है. गलतियां उजागर होने पर उसे सुधारने की बजाए जिम्मेदार अफसर पर्दा डालने में लगे रहते हैं. शायद यही वजह है कि हेमलाल नेताम जैसे गरीब आदिवासी परिवार को सस्ते राशन योजना से वंचित होकर भीख मांगने की नौबत आ जाती है. आवास व भूमिहीन गरीब हेमलाल नेताम के राशन कार्ड में पत्नी बेलो बाई नेताम मुखिया है. दो सदस्यीय परिवार के राशन कार्ड जो जून 2014 में निरस्त कर दिया गया है.

हेमलाल ने कहा कि कार्ड निरस्त करने का कोई ठोस कारण नहीं बताया गया. बल्कि उसे तत्कालीन पंचायत प्रतिनिधि व सचिव द्वारा कहा गया कि पंचायत के काम में ज्यादा नेतागिरी करोगे तो ऐसा ही अंजाम होगा. हेमलाल के मुताबिक, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने पिछले 6 साल में कलेक्टर व मुख्यमंत्री के नाम 10 बार पत्र भेज चुका है. पंचायत स्तर पर जब भी शिविर लगता है तो उसमें भी प्रयास कर चुका है,पर कार्ड बहाल नहीं किया गया.

हेमलाल आंख से कम देख पाता है. लॉकडाउन में मजदूरी भी कम मिला. आर्थिक तंगी हुई तो राशन जुटाने कई बार भीख तक मांगना पड़ गया है. वर्तमान प्रभारी पंचायत सचिव सलाम खान ने कहा कि पहले क्या हुआ ये तो पता नहीं, अभी उसके प्रभार लेने के बाद से उसके जानकारी में मामला नहीं आया. फार्म भरवाकर नया राशन कार्ड जल्द दिलवाएंगे.

मजदूरी की राशि मांगा था, काट दिया राशन कार्ड

हेमलाल ने बताया कि वर्ष 2012-13 में स्कूल निर्माण का काम चला, पति-पत्नी की कुल मजदूरी राशि 1600 रुपए लेना था. उस वक़्त महिला सरपंच थी. मजदूरी मांगा तो मुझ पर नेतागिरी करने का आरोप लगाया. धमकी भी दिया कि देखते है कैसे राशन लेता है. फिर अचानक 2014 के बाद से राशन मिलना बंद हो गया, तब से अब तक कई बार प्रयास किया पर नाम नहीं जुड़ा न ही नया राशन कार्ड मिला.

द्वेष पूर्ण कार्यवाही कर निरस्त किया गया राशन कार्ड

राशन कार्ड के मुख्य पेज पर कार्ड का सत्यापन करना व निरस्त स्पष्ठ लिखा गया है. बक़ायादा सत्यापनकर्ता के हस्ताक्षर भी मौजूद है, पर कार्ड नम्बर को डालकर आनलाइन पड़ताल किया गया तो पता चला कि कार्ड निरस्त के कारण वाले कालम में कहा गया है सत्यापन के वक़्त अनुपस्थित था परिवार लिखा गया है. पड़ताल में इस बात की पुष्टि हो गई है कि गरीब परिवार का राशन कार्ड दुर्भावना से काटा गया है.

मामले में जिला सहायक खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक ने कहा कि जो परिवार पात्रता रखता है. उसके नाम आसानी से कार्ड जारी किए जा रहे हैं. आधार व पुराना राशन कार्ड व आवेदन कि प्रति उपलब्ध होते ही तत्काल कार्ड बन जाएगा. फ़ूड इस्पेक्टर को निर्देशित किया जा रहा है.