विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में IAS अफसरों को उनकी पोस्टिंग का इंतजार है. खास तौर पर युवा IAS अफसर जहां एक तरफ वर्ष 2015 और 2016 बैच के अफसर कलेक्टर बनने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं वर्ष 2021 बैच के अफसर CDO बनने का इंतजार कर रहे हैं. आलम यह है कि बस्ती जैसे जिले में एक बैच का IAS अफसर जिले में CDO, तो उसी बैच का IAS अफसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात है.
इसे भी पढ़ें : पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी, योगी कैबिनेट ने बढ़ाया भत्ता, हाथरस में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
इन अफसरों को है पोस्टिंगा का इंतजार
IAS सार्थक अग्रवाल, CDO, बस्ती
IAS शाहिद अहमद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बस्ती
IAS कृष्ण कुमार सिंह, CDO, अयोध्या
IAS ध्रुव खाड़िया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अयोध्या
IAS हर्षिका सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, चंदौली
IAS राल्लपल्ली जगत साई, CDO, चंदौली
IAS प्रखर कुमार सिंह, CDO+RFC, अलीगढ़
IAS शाश्वत त्रिपुरारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अलीगढ़
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें