रायपुर। मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए द ग्रेट खली राजधानी रायपुर में हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में हो चुका है. बस अब लोगों को इंतजार है इसमें द ग्रेट खली के शामिल होने का. लोग पल-पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब द ग्रेट खली का दीदार उन्हें होगा.

सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि द ग्रेट खली का क्रेज बच्चों में भी है. वहां बच्चे भी खली-खली करके चीयर अप कर रहे हैं. यहां तक कि बच्चे खली को बाहुबली बता रहे हैं.

बता दें कि प्रतियोगिता जिला बॉडी बिल्डिंग संघ रायपुर एवं यूनाइटेड हेल्थ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई है, जिसका मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.

कौन हैं खली?

गौरतलब है कि द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है. वे पूर्व रेसलर हैं और कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं अपने नाम कर चुके हैं. वे मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के हैं. साल 2000 में उन्होंने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी. 2007 में वे WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बने.

खली की हाइट 7 फीट 1 इंच और इनका वजन 157 किलो है.

द ग्रेट खली ने 4 हॉलीवुड और 2 बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है. वहीं वे कई टेलीविजन शो में भी दिखे हैं. रेसलिंग करियर शुरू करने से पहले वे पंजाब पुलिस में ऑफिसर थे.

खली की पत्नी का नाम हरमिंदर कौर है.